जेल में पार्थ चटर्जी की तबीयत बिगड़ी, एसएसकेएम हॉस्पिटल में हुआ चेकअप
Partha Chatterjee Health News: पार्थ को डायबिटीज, किडनी विकार व कई अन्य क्रॉनिक बीमारियां हैं. जेल में परीक्षण के दौरान डॉक्टरों ने कहा था कि उनका सारा इलाज जेल में संभव नहीं है.
Partha Chatterjee Health News: स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) के जरिये स्कूलों में हुई नियुक्तियों में घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्त में आये राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी फिलहाल न्यायिक हिरासत के अधीन जेल में हैं. शनिवार को पार्थ की तबीयत अचानक बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें दोपहर प्रेसिडेंसी जेल से एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल ले जाते समय यह पूछने पर कि कैसी तबीयत है, पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘अच्छी नहीं, अच्छी नहीं है.’
पार्थ चटर्जी के कई टेस्ट किये गये
अस्पताल में उनके कई किस्म के मेडिकल टेस्ट किये गये. इसके बाद पार्थ को वापस प्रेसिडेंसी जेल ले जाया गया. गौरतलब है कि पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) व उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) दोनों फिलहाल 31 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में हैं. अर्पिता के ठिकानों से ही करीब 50 करोड़ रुपये बरामद होने से हड़कंप मच गया था.
कुछ दिनों से पार्थ के पैर में सूजन
पार्थ चटर्जी को प्रेसिडेंसी जेल के सेल नंबर दो में रखा गया है. बीते कुछ दिनों से पूर्व शिक्षा मंत्री अपने पैरों में सूजन की शिकायत कर रहे हैं. उन्हें पीठ व कमर दर्द भी है. 13 अगस्त को उनके चेकअप के लिए पीजी से चिकित्सकों की एक टीम जेल में आयी थी. डॉक्टरों की टीम में कार्डियोलॉजी, मेडिसीन व अन्य विभागों के सात विशेषज्ञ शामिल थे.
पार्थ चटर्जी को हैं कई क्रॉनिक बीमारियां
पार्थ को डायबिटीज, किडनी विकार व कई अन्य क्रॉनिक बीमारियां हैं. जेल में परीक्षण के दौरान डॉक्टरों ने कहा था कि उनका सारा इलाज जेल में संभव नहीं है. इसलिए उनको विस्तृत चेकअप के लिए एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया था.