Bengal SSC Scam: पार्थ चटर्जी भुवनेश्वर AIIMS से कोलकाता CGO कार्यालय पहुंचे, 3 अगस्त तक ED करेगी पूछताछ

मंत्री पार्थ चटर्जी भुवनेश्वर एम्स से कोलकाता सीजीओ कार्यालय पहुंचे. उनसे ईडी 3 अगस्त तक पूछताछ करेगी. बता दें कि ईडी ने अदालत से अर्पिता मुखर्जी को भी 13 दिनों के लिए हिरासत में सौंपने का अनुरोध किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2022 9:57 AM

पश्चिम बंगाल के मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी 3 अगस्त तक केंद्रीय एजेंसी ईडी की हिरासत के आदेश के बाद कोलकाता में मंगलवार को सीजीओ काम्प्लेक्स परिसर पहुंचे. दरअसल ईडी स्कूल भर्ती घोटाले में कथित वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही है. ईडी ने अदालत से अर्पिता मुखर्जी को भी 13 दिनों के लिए हिरासत में सौंपने का अनुरोध किया था.


ईडी ने 10 दिनों की हिरासत की मांग की

ईडी ने अपनी दलील में कहा है कि चटर्जी बंगाल सरकार द्वारा संचालित एसएसकेएम अस्पताल में बीमारी का बहाना बना कर भर्ती हुए थे और शनिवार को मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा उन्हें दो दिनों की रिमांड पर दिये जाने के दौरान केंद्रीय एजेंसी उनसे पूछताछ नहीं कर सकी. एम्स, भुवनेश्वर के चिकित्सकों ने कहा कि वह गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, लेकिन उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं है. ईडी ने अस्पताल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए चटर्जी को 10 दिनों के लिए हिरासत में देने का अनुरोध किया था.

3 अगस्त को अदालत में पेश होंगे चटर्जी

मंत्री की जमानत याचिका खारिज करते हुए बैंकशाल कोर्ट में ईडी की विशेष अदालत के न्यायाधीश जीबोन कुमार साधू ने मंत्री तथा उनकी करीबी माने जाने वाली अर्पिता मुखर्जी को तीन अगस्त तक के लिए जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया. अदालत ने रात करीब 11 बजे अपने आदेश में कहा कि 22 जुलाई को गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को तीन अगस्त को फिर से अदालत में पेश किया जाए.

Also Read: Arpita Mukherjee को ED की रिमांड में भेजा, जानिए कौन हैं अर्पिता, क्या है पार्थ चटर्जी के साथ केमिस्ट्री
कोर्ट ने चटर्जी को दिया ये निर्देश

ईडी ने चटर्जी को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 24 जुलाई को ईडी को चटर्जी को एयर एम्बुलेंस से एम्स भुवनेश्वर में ले जाने का निर्देश दिया था. अस्पताल के कार्यकारी निदेशक आशुतोष विश्वास ने संवाददाताओं से कहा, हमने चटर्जी के रक्त, किडनी, थॉयराइड और हृदय संबंधी जांच की है उन्हें कुछ गंभीर बीमारियां हैं, लेकिन तत्काल अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है.

 अर्पिता पर 12 मुखौटा कंपनियां संचालित करने का आरोप 

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि पश्चिम बंगाल के गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी की ‘करीबी सहयोगी’ बताई जा रही अर्पिता मुखर्जी 12 मुखौटा कंपनियां चला रही थीं और वह ऐसा मुख्य रूप से “आर्थिक हेरफेर” के लिए कर रही थीं। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम को मुखर्जी के जोका स्थित फ्लैट की तलाशी के दौरान कुछ दस्तावेज़ बरामद किए गए थे जो “ऐसी कंपनियों के होने का समर्थन’ करते हैं.

(इनपुट- भाषा के साथ)

Next Article

Exit mobile version