22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: गिरिडीह में यात्री बस नदी में पलटी, तीन यात्रियों की मौत, 20 घायल, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दु:ख

झारखंड के गिरिडीह में आज शनिवार को बड़ा हादसा हुआ है. यात्रियों से भरी सम्राट बस नदी में गिर गयी है. इसमें तीन यात्रियों की मौत हो गयी है, जबकि 20 यात्री घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गयी थी.

गिरिडीह, मृणाल कुमार: झारखंड के गिरिडीह में आज शनिवार को बड़ा हादसा हुआ है. यात्रियों से भरी बाबा सम्राट आलीशान बस नदी में गिर गयी है. इसमें तीन यात्रियों की मौत हो गयी है, जबकि 20 यात्री घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीसी ने इसकी पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर स्थित बराकर नदी में यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गयी है. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम, प्रशासनिक पदाधिकारी व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा के अलावा कई अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. हादसे की सूचना मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी घटनास्थल पर पहुंचे और उपायुक्त से जानकारी ली. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें बस हादसे का दुखद समाचार मिला. जिला प्रशासन, झामुमो नेता व कार्यकर्ता राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं. गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बस हादसे में तीन यात्रियों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि 20 यात्री घायल हुए हैं.

Undefined
झारखंड: गिरिडीह में यात्री बस नदी में पलटी, तीन यात्रियों की मौत, 20 घायल, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दु:ख 3

यात्री बस के बराकर नदी में पलट जाने के बाद अफरा-तफरी मच गयी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इधर, आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 20 यात्री घायल हो गए हैं. यात्री बस का नाम सम्राट बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि बड़ा हादसा हुआ है. राहत-बचाव कार्य में लोग जुटे हैं. बस रांची से गिरिडीह आ रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित होकर नदी में गिर गयी.

Also Read: लोकसभा चुनाव में झारखंड-बिहार की 54 सीटों पर I.N.D.I.A की होगी जीत, बोले झारखंड जदयू के प्रभारी डॉ अशोक चौधरी Also Read: सुभाष मुंडा हत्याकांड: थम नहीं रहा आक्रोश, साजिशकर्ता के खुलासे की मांग को लेकर सीपीएम ने किया विरोध प्रदर्शन

20 यात्री गंभीर रूप से घायल

घटना की सूचना मिलने के बाद केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा के अलावा कई अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाबा सम्राट आलीशान नामक बस रांची से गिरिडीह लौट रही थी. इसी दौरान बराकर नदी में बस अनियंत्रित होकर गिर गयी. बस में कुल 30 से 35 यात्री सवार थे. हादसे की सूचना मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी घटनास्थल पर पहुंचे और उपायुक्त से जानकारी ली.

Also Read: जनजातीय युवतियों से विवाह कर आरक्षण का लाभ लेना असंवैधानिक, बजरंग दल की बैठक में बोले VHP के मिलिंद परांडे Also Read: सुभाष मुंडा हत्याकांड: थम नहीं रहा आक्रोश, साजिशकर्ता के खुलासे की मांग को लेकर सीपीएम ने किया विरोध प्रदर्शन
Undefined
झारखंड: गिरिडीह में यात्री बस नदी में पलटी, तीन यात्रियों की मौत, 20 घायल, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दु:ख 4

अनियंत्रित होकर बस पलटी

गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ स्थित बराकर नदी में अनियंत्रित होकर बस पलट गयी. इसके बाद बस में सवार काफी संख्या में लोग पुल से नदी में गिर गए. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. आपको बता दें कि शनिवार रात करीब 09 बजे रांची की ओर से आ रही बाबा सम्राट वातानुकूलित बस पुल के डिवाइडर अनियंत्रित होकर टकराते हुए नदी में गिर गयी. घटना की सूचना के बाद गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक शर्मा आदि घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों, पुलिस एवं राहगीरों की मदद से घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी Also Read: लोकसभा चुनाव में झारखंड-बिहार की 54 सीटों पर I.N.D.I.A की होगी जीत, बोले झारखंड जदयू के प्रभारी डॉ अशोक चौधरी

बोलबम व स्थानीय राहगीरों की मदद से बची कई लोगों की जान

शनिवार रात हुई दुर्घटना के बाद बाबा धाम से लौट रहे लोगों एवं बराकर व आसपास के लोगों की मदद से कई लोगों की जान बचाई गई. जैसे दुर्घटना घटी बोलबम से लौट रहे दर्जनों श्रद्धालु नदी पहुंचकर राहत कार्य मे लग गए.

Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें