बर्दवान पुराने रेलवे पुल को तोड़े जाने के लिए लोकल ट्रेनों का परिचालन ठप, यात्रियों को हुई परेशानियां

बर्दवान में पुराने रेलवे पुल को तोड़े जाने के कारण लोकल ट्रेनों का परिचालन ठप है. ट्रेनों के आवागमन नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2023 12:52 PM
an image

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी. रेल यात्रियों की परेशानी जारी है.सोमवार को भी हावड़ा-बर्दवान ईएमयू लोकल कॉर्ड लाइन के 6 जोड़े और हावड़ा-बर्दवान ईएमयू लोकल मेन लाइन के 5 जोड़े ट्रेनों को रद्द कर दिए गए है. जिसके कारण सप्ताह के प्रथम दिन कामकाजी लोगों और दैनिक यात्रियों को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ा. आसनसोल और हावड़ा डिवीजन के विभिन्न रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचे यात्रियों को भारी परेशानी हुई.

यात्रियों को हुई काफी परेशानियां

मजबूरन उक्त रेल यात्रियों को सड़क मार्ग से अपने गंतव्य तक जाना पड़ा. बताया जाता है की बर्दवान में पुराना रेल ओवर ब्रिज टूट जाने के कारण रविवार को बर्दवान से सभी लोकल ट्रेनों को रोक दिया गया था. बर्दवान हावड़ा कॉर्ड और मेन लाइन, बर्दवान आसनसोल, बर्दवान रामपुरहाट या बर्दवान कटवा – इस स्टेशन से कोई शाखा ट्रेन नहीं चली.रविवार की छुट्टी के दिन भी यात्रियों ने इस असुविधा का सामना किया था. लेकिन अगले गुरुवार 9 फरवरी को यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी.

सभी लोकल पैसेंजर ट्रेन रद्द

क्योंकि रविवार की तरह उस दिन भी सभी ट्रेनें बर्दवान स्टेशन से रद्द रहेंगी.पूर्व रेलवे के सूत्रों के अनुसार बर्दवान स्टेशन के पास पुराने ओवरब्रिज को गिराने के लिए रविवार 5 फरवरी से गुरुवार 9 फरवरी तक ट्रेन कंट्रोल सहित ट्रैफिक व पावर ब्लॉक की योजना है. इसके परिणामस्वरूप हावड़ा और बर्दवान और बंडेल और बर्दवान के बीच सभी ईएमयू लोकल ट्रेनें, बर्दवान और आसनसोल और बर्दवान और रामपुरहाट के बीच सभी मेमू और बर्दवान और आसनसोल और बर्दवान और रामपुरहाट के बीच सभी लोकल पैसेंजर ट्रेनें रद्द हैं.

9 फरवरी तक यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

बताया जाता है की मंगलवार 7 फरवरी और बुधवार 8 फरवरी को हावड़ा-बर्दवान ईएमयू की 10 जोड़ी लोकल कॉर्ड लाइन पर, 10 जोड़ी हावड़ा-बर्दवान ईएमयू लोकल मेन लाइन पर और एक जोड़ी बंडेल को जाने वाली लोकल रद्द रहेगी.हावड़ा-बर्दवान और बंडेल-बर्दवान के बीच सभी ईएमयू लोकल गुरुवार, 9 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रद्द रहेंगी.पूर्वी रेलवे के सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा 49 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द या उनके मार्ग में परिवर्तन किया गया है. यह सही है कि रेलवे के बयान का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ेगा लेकिन यह काम जरूरी हो गया है. इसलिए यह फैसला लिया गया है. इसमें यात्रियों का सहयोग अपेक्षित है.

Exit mobile version