12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज : वेटिंग हॉल में चल रहा कार्य, प्लेटफॉर्म पर रात काटने को विवश हैं यात्री

साहिबगंज रेलवे स्टेशन निर्माण कार्य के चलते सामान्य यात्रियों के लिए सामान्य प्रतीक्षालय कक्ष को तोड़ने से यात्रियों को शौचालय तक परेशानी हो गयी है. प्रतीक्षालय कक्ष में बने शौचालय को तोड़ दिया गया है, जबकि इसके लिए रेलवे प्रशासन ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है.

साहिबगंज :अमृत भारत योजना के तहत साहिबगंज रेलवे स्टेशन कर चल रहे कार्य के चलते यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. खासकर यात्रियों को बैठने के लिए कोई इंतजाम नहीं है. प्लेटफॉर्म परिसर में बना शौचालय भी टूट गया है, जिससे यात्रियों को शौचालय के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके कारण यात्री प्लेटफॉर्म पर रात काटने को विवश हैं. सामान्य यात्रियों को बैठने के लिए सामान्य प्रतीक्षालय कक्ष में कार्य चल रहा है. रेलवे की ओर से यात्रियों की बैठने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. ऐसे में ठंड के दिनों में महिला यात्री छोटे बच्चे को लेकर प्लेटफॉर्म पर रात काट रही हैं. अगर किसी यात्री को अहले सुबह ट्रेन पकड़ना हो या बाहर से देर रात पहुंचे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.

शौचालय का भी इंतजाम नहीं

साहिबगंज रेलवे स्टेशन निर्माण कार्य के चलते सामान्य यात्रियों के लिए सामान्य प्रतीक्षालय कक्ष को तोड़ने से यात्रियों को शौचालय तक परेशानी हो गयी है. प्रतीक्षालय कक्ष में बने शौचालय को तोड़ दिया गया है, जबकि इसके लिए रेलवे प्रशासन ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है.

यात्रियों को सताने लगा है चोरी का डर

रेलवे प्लेटफॉर्म पर रात काटने वाले वाले यात्रियों को अब समान चोरी होने का डर सताने लगा है. यात्रियों का कहना है कि खुले में सोना बैठना काफी मुश्किल हो रहा है. ऐसे चोर उचक्के का खतरा लग रहा है. यहां यात्रियों के बैठने के लिए कोई इंतजाम नहीं है.

क्या कहते है स्टेशन प्रबंधक

रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना का कार्य चल रहा है. इसके चलते सामान्य कक्ष को तोड़ा जा रहा है. वहीं यात्रियों की बैठने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. शौचालय के लिए फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल में तत्कालिक व्यवस्था किया गया है. यात्रियों को शौचालय के लिए जाना हो, तो वे फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल के शौचालय का उपयोग कर सकते हैं.

हर्षराज पाठक

रेलवे स्टेशन प्रबंधक ,साहिबगंज

Also Read: साहिबगंज : पंकज मिश्रा के घर से जमीन के कागजात लेकर सीबीआइ की टीम रांची रवाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें