14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकल को रोक एक्सप्रेस ट्रेन गुजारने से भड़के यात्री, झाड़ग्राम स्टेशन पर किया ट्रैक जाम

यात्रियों ने कहा कि गुरुवार सुबह 6 बजे टाटा-खड़गपुर लोकल ट्रेन कुछ घंटे देर से पहुंची. झाड़ग्राम स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लोकल को खड़ी कर एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराया गया. इसके बाद नाराज यात्रियों ने सुबह सात बजे से अप और डाउन लाइन पर बैठ कर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया.

टाटा-खड़गपुर लोकल ट्रेन को रोककर एक्सप्रेस ट्रेन गुजारने पर गुरुवार सुबह सात बजे झाड़ग्राम स्टेशन में यात्रियों ने हंगामा कर दिया. नाराज यात्रियों ने सुबह सात बजे से झाड़ग्राम स्टेशन पर रेल मार्ग को जाम कर दिया. भड़के यात्री रेलवे ट्रैक पर बैठ गए और अपना विरोध व्यक्त किया. यात्री रोजाना लोकल ट्रेन से आवाजाही करते हैं और उनका कहना था कि हर दिन एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरने के समय लोकल ट्रेन को लंबे समय तक रोक दिया जाता है. जिस कारण उन्हें काम पर जाने में देरी हो जाती है. यात्रियों के हंगामे के कारण कोलकाता-मुंबई मार्ग सुबह सात से नौ बजे तक जाम रही. जिससे जहां-तहां ट्रेनें खड़ी हो गयी. नौ बजे रेल पदाधिकारियों द्वारा आश्वासन देने के बाद नाराज यात्री माने और ट्रैक से हटे.

टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस डेढ़ घंटे फंसी रही,

यात्रियों के हंगामे के कारण टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे झाड़ग्राम स्टेशन पर रुकी रही. टाटा-खड़गपुर लोकल ट्रेन भी तीन घंटे तक रुकी रही. जाम के कारण टाटा-खड़गपुर अप और डाउन लाइन पर रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया था. यात्रियों ने कहा कि गुरुवार सुबह 6 बजे टाटा-खड़गपुर लोकल ट्रेन कुछ घंटे देर से पहुंची. झाड़ग्राम स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लोकल को खड़ी कर एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराया गया. इसके बाद नाराज यात्रियों ने सुबह सात बजे से अप और डाउन लाइन पर बैठ कर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस विरोध प्रदर्शन के बीच खड़गपुर जाने वाली लोकल ट्रेन फंस गयी. इसके बाद निर्धारित समय से कुछ देर बाद सुबह 8.20 बजे टाटा से हावड़ा जाने वाली स्टील एक्सप्रेस पहुंची और वह भी जाम में फंस गयी थी. यह विरोध प्रदर्शन सुबह सात बजे से सुबह साढ़े नौ तक चला.

Also Read: Water Parks in Jamshedpur: जमशेदपुर आकर इन वाटर पार्क का लें सकते हैं मजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें