धनबाद : मौर्य एक्सप्रेस को रद्द किये जाने से धनबाद के यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. रेल प्रशासन ने ट्रेन संख्या 15027 हटिया- गोरखपुर एक्सप्रेस को 21 दिसंबर से नौ जनवरी व 15028 गोरखपुर हटिया एक्सप्रेस 20 दिसंबर से आठ जनवरी तक रद्द कर दिया है. इसका असर रांची से लेकर धनबाद तक के यात्रियों पर पड़ा है. उन्हें अब अपने गंतव्य तक जाने में परेशानी हो रही है.
बिहार के समस्तीपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान जाने वाले धनबाद के यात्रियों ने अपना मार्ग बदल दिया है. इनमें हजारों यात्रियों ने अलग-अलग दिन में धनबाद पटना गंगा-दामोदर एक्सप्रेस का टिकट बुक करा लिया है. अब सभी इस ट्रेन से पटना उतरेंगे और उसके बाद वहां से दूसरी ट्रेन बदल कर या बस से अपने गंतव्य तक जायेंगे. धनबाद से बिहार के कई स्थानों पर बस जाती है, लेकिन धनबाद से सीधे छपरा, सिवान, हाजीपुर व समस्तीपुर बस नहीं चलती है. इस कारण भी यात्रियों को अब ट्रेन बदल-बदल कर सफर करना पड़ रहा है.
Also Read: Indian Railway News : गया-हावड़ा समेत तीन ट्रेन तीन जनवरी तक रद्द