23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bangal Local Train: लोकल ट्रेन चलाने की मांग को लेकर यात्रियों ने रोकी स्पेशल ट्रेन, जम कर किया प्रदर्शन

Bangal Local Train: हावड़ा बर्दवान मेन लाइन की लोकल ट्रेन बंद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. जगह जगह पर प्रदर्शन किया जा रहा है. रेलवे की तरफ से अधिकारिक बयान में कहा गया है कि शक्तिगढ़ से रसूलपुर तक तीसरी रेलवे लाइन का काम जारी है. नाॅन-इंटरलाॅकिंग की वजह से ट्रेनें रद्द कि गयीं हैं.

Bangal Local Train News: हावड़ा-बर्दवान मेन लाइन (Howrah-Barddhaman Main Line) के खन्यान रेलवे स्टेशन पर विक्षुब्ध यात्रियों ने सुबह सात बजे फिर से रेलवे के पटरी पर उतर कर आंदोलन करना शुरू किया. उनकी मांग है कि सुबह-सुबह रेल बंद कर देने के कारण वे लोग अपना आफिस व आवश्यक कामों के लिए कही भी आ जा नहीं पा रहे हैं. इसलिए कुछ स्पेशल ट्रेन चलाकर समस्या का समाधान किया जाएं. गौरतलब है कि सोमवार को भी यहां एक ही स्टेशन पर अवरोध किया गया था.

रेलवे वादे पर खरी नहीं उतरी तो यात्री प्रदर्शन पर उतरे

गौरतलब है कि रेलवे की तरफ से तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने की बात करने पर अवरोध खत्म हुआ था, लेकिन मंगलवार को जब रेलवे ने अपना वादा पूरा नहीं किया तो यात्रियों ने फिर से अवरोध शुरू कर दिया और आदिसप्तग्राम और तालाण्डू स्टेशन पर दूरगामी ट्रेनें रूक गई हैं. यात्रियों का प्रदर्शन जारी है. दूरगामी ट्रेनों में ब्लैक डायमंड और गणदेवता को भी रोक कर रखा गया है. जगह-जगह आंदोलन जारी है.

Also Read: Indian Railway Helpline Number: त्‍योहार में ट्रेन से सफर के दौरान परेशानी से बचने के लिए जान लें ये नंबर

रेलवे (Railway) ने दिया अधिकारिक बयान

दूसरी तरफ रेलवे की तरफ से अधिकारिक बयान रेल परिसेवा को लेकर आया है, जिसमें यह बताया गया है कि शक्तिगढ़ से रसूलपुर तक तीसरी रेलवे लाइन का काम जारी है. इसके साथ ही नाॅन- इंटरलाॅकिंग का कार्य चलने की वजह से ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. प्री इंटरलाॅकिंग के लिए 03 से 13 तारीख और नाॅन इंटरलाॅकिंग के लिए 14 से 16 तारीख तक कई ट्रेन रद्द रहेगी. कार्य पूरा होते ही ट्रेन पिरसेवा को सामान्य कर दिया जाएगा.

खन्यन में ट्रेनों पर किया गया पथराव

जानकारी के मुताबिक खन्यन में एक ट्रेन पर पथराव किया गया और प्रदर्शनकारियों ने यात्रियों से उनके प्रदर्शन में शामिल होने का अनुरोध किया. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि, “ट्रेनों की कमी से यात्रियों के बीच अफरातफरी की स्थिति हो जाती है क्योंकि वे ट्रेनों में चढ़ने के लिए धक्कामुक्की करते हैं जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. लोगों को रेलवे की ओर से सावधान व सुरिक्षत रहने का अनुरोध किया गया है.

रिपोर्ट- मुरली (हुगली, पश्चिम बंगाल)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें