12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: AC बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा, QR कोड स्कैन कर जानें कब धुला कंबल

अब एसी बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को गंदे कंबल की परेशानी से निजात मिलेगी. इसके लिए रेल मंडल की ओर से कंबल में विशेष क्यूआर कोड (QR code) लगाने की व्यवस्था की गयी है, जिले स्कैन करने से यात्रियों को पता चल जायेगा कि उन्हें दिया गया कंबल कब धुला है.

Dhanbad News: ट्रेन के एसी बोगी में सफर करने वाले यात्री आये दिन गंदे कंबल और कीड़े मकौड़ों को लेकर शिकायत करते हैं. कई बार हंगामा भी होता है, लेकिन अब धनबाद रेल मंडल (Dhanbad Railway Division) के यात्रियों को ऐसी परेशानी से निजात मिली है. धनबाद रेल मंडल की ओर से कंबल में विशेष क्यूआर कोड (QR code) लगाने की व्यवस्था की गयी है, जिले स्कैन करने से यात्रियों को पता चल जायेगा कि उन्हें दिया गया कंबल कब धुला है. यह सुविधा हाल ही में धनबाद रेल मंडल में शुरू की गयी है.

Also Read: Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में 1 दिसंबर से होगा यह बदलाव

धनबाद मंडल मुख्यालय में होती है धुलाई

रेल अधिकारी ने बताया कि धनबाद रेल मंडल से तीन ट्रेनें गंगा-सतलज एक्सप्रेस, एलेप्पी एक्सप्रेस व गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के एसी बोगी के यात्रियों को कंबल-चादर व तकिया मुहैया कराया जाता है. इसकी धुलाई धनबाद मंडल मुख्यालय में ही होती है. अब धनबाद रेल मंडल (Dhanbad Railway Division) खास कर एसी बोगी के यात्रियों को जो कंबल मुहैया करा रहा है, उसमें क्यूआर कोड (QR code) लगाया है. यात्रियों द्वारा इसे स्कैन करते ही उसकी सफाई की जानकारी मिल जायेगी.

Also Read: Indian Railways News: वनांचल एक्सप्रेस से करना चाहते हैं यात्रा, तो देख लें रूट चार्ट

माह में दो बार होती है धुलाई

रेलवे अधिकारी ने बताया कि एक कंबल की माह में दो बार धुलाई की जाती है. कंबल में किसी तरह के बैक्टीरिया न रहे इसका पूरा ख्याल रखा जाता है. सभी कंबल को खोल कर एक कमरे में लटकाया जाता है और गर्म हवा के साथ ही नेफ्थीलिन बॉल डाला जाता है ताकि बैक्टीरिया खत्म हो जायें. इस तरह से यात्रियों की स्वास्थ्य और सफाई की सुविधा का ध्यान रखा जाता है.

AC बोगी में कई सुविधाएं

स्लीपर व साधारण बोगी के तुलना में एसी बोगी में यात्रियों को कई सुविधाएं मिलती है. कोच में पर्सनलाइज्ड रीडिंग लाइट, एसी वेंट, यूएसबी प्वांइंट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी और स्नैक टेबल जैसी कुछ प्रमुख विशेषताएं हैं. थर्ड एसी में एक तरफ तीन-तीन और सामने लोअर व अपर बर्थ होता है. सभी आरक्षित यात्रियों को कंबल, चादर, तकिया व तौलिया दिया जाता है. इसके अलावा कई अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें