राउरकेला स्टेशन में ट्रेन के इंतजार में यात्री, कुड़मी आंदोलन के तीसरे दिन आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द
राउरकेला से टाटानगर, खडगपुर, हावड़ा जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही इस रूट से राउरकेला से बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, नागपुर, मुंबई आदि स्थानों पर जानेवाले यात्री भी काफी परेशान रहे
दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा एवं खड़गपुर डिवीजन में आदिवासी कुड़मी समाज की ओर से पांच अप्रैल की सुबह पांच बजे से शुरू रेल चक्का आंदोलन शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. इस आंदोलन के कारण तीसरे दिन भी राउरकेला से होकर चलने वाली आधा दर्जन ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों का हाल बेहाल रहा. इस दौरान हावड़ा-मुंबई रूट पर ट्रेन सेवा कब तक बहाल हो सकेगी
इसकी जानकारी हासिल करने को लेकर यात्री कभी पूछताछ केंद्र तो कभी प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर बने सहायता केंद्र पर बार-बार आकर पूछताछ करते रहे. आंदोलन को लेकर शुक्रवार को राउरकेला से होकर चलने वाली मुख्य ट्रेनों में शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई मेल, हावड़ा- पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस, हावड़ा- अहमदाबाद, मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस समेत अन्य कई ट्रेनें कैंसल रहीं.
इससे राउरकेला से टाटानगर, खडगपुर, हावड़ा जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही इस रूट से राउरकेला से बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, नागपुर, मुंबई आदि स्थानों पर जानेवाले यात्री भी काफी परेशान रहे. ट्रेनें न चलने के कारण अधिकांश यात्री अपने टिकट रद्द कर बैरंग लौटे. राउरकेला से रांची, मुरी, बोकारो, रामगढ़ समेत अन्य कई स्थानों तक जाने वाली ट्रेनें चलने से यात्रियों को थोड़ी राहत जरूर मिल रही है.
Also Read: नवीन पटनायक की यात्रा पर विपक्ष ने तंज कसा, कहा- छुट्टियां मनाने जापान गये हैं मुख्यमंत्री