प्रयागराज: महाकुंभ के पहले एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलेगा पैक्ड गंगाजल, रात में भी उड़ान भर सकेंगे विमान
प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर विभिन्न स्तर पर तैयारियां जारी हैं. इस बीच महाकुंभ से पहले एयरपोर्ट पर यात्रियों को गंगाजल उपलब्ध कराने की कवायद शुरू हो गई है. वहीं यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर जल्द ही एयरपोर्ट पर रात में भी हवाई उड़ान शुरू हो सकेगी. एयरपोर्ट में नाइट लैडिंग की सुविधा है.
Prayagraj: प्रयागराज आने वाले लोगों की ख्वाहिश होती है कि वह यहां से गंगाजल अपने घर लेकर जाएं. लेकिन, अधिकांश लोग काम और अन्य कारणों से गंगा के घाटों तक नहीं जा पाते या फिर प्रयागराज में उनका ठहराव कुछ देर का ही होता है, इस वजह से उनके लिए गंगाजल ले जाना संभव नहीं हो पाता. हवाई यात्रियों के लिए तो ये बड़ी समस्या है, लेकिन, अब एयरपोर्ट पर लोगों को गंगाजल उपलब्ध हो सकेगा.
एयरपोर्ट में यात्रियों को अब पैक्ड गंगाजल भी उपलब्ध होगा. महाकुंभ के पूर्व यात्रियों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. एक स्वयं सहायता समूह की मदद से यात्रियों को यह सुविधा आने वाले दिनों में उपलब्ध करवाने की तैयारी है. ऐसा होने पर प्रयागराज देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा, जहां यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग में ही संगम का पवित्र गंगाजल उपलब्ध होगा.
देश के विभिन्न राज्यों से हर रोज बड़ी संख्या में लोग स्नान के लिए संगम आते हैं. अधिकांश लोग गंगाजल ले जाते हैं. ट्रेनों और बसों में तो इसे ले जाने में कोई समस्या नहीं रहती. लेकिन, विमान यात्रियों की शिकायत रहती है कि वह उसे कैसे ले जाएं. यात्रियों के साथ हैंडबैग में एक लीटर की बोतल में गंगाजल ले जाने में समस्या नहीं आती. लेकिन, सुरक्षा के मद्देनजर कभी कभी इसे ले जाने की इजाजत नहीं दी जाती.
Also Read: बरेली में हिस्ट्रीशीटर की थाने के पास गोली मारकर हत्या, 20 दिन पहले जेल से हुआ था रिहा, एक गिरफ्तार
एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में सदस्य शिवशंकर सिंह एवं अन्य सदस्यों ने इस मुद्दे को उठाया. इस पर सांसद एवं समिति की अध्यक्ष केशरी देवी पटेल ने यहां बोतल बंद गंगा जल की बिक्री करने को कहा. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इसे लेकर काम भी कर रही हैं. ऐसे में एयरपोर्ट प्रशासन इन महिलाओं से संपर्क कर उन्हें एयरपोर्ट में बोतल बंद गंगाजल की बिक्री सुनिश्चित कराए.
सांसद का कहना है कि एयरपोर्ट में काॅमर्शियल स्टॉल महंगे हैं. इस वजह से एयरपोर्ट प्रशासन से बीच का रास्ता निकालने को कहा है ताकि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं पर ज्यादा आर्थिक बोझ भी नहीं बढ़े और यात्रियों को सस्ती दर में गंगाजल भी उपलब्ध हो जाए. सांसद के मुताबिक उनका पूरा प्रयास रहेगा कि इसी वित्तीय वर्ष यात्रियों को एयरपोर्ट में पैक्ड गंगाजल मिलने लगे.
इस नई पहल से संगम स्नान के बाद अपने साथ गंगाजल लाने वाले श्रद्धालु जिन्हें हवाई यात्रा करनी है, वह एयरपोर्ट में उसकी पैकिंग भी करवा सकेंगे. यहां एक निजी संस्था की ओर से रैपिंग मशीन लगाई गई है. इसका फायदा उन लोगों को मिलेगा जो प्लास्टिक की दो से पांच लीटर वाली कैन में गंगाजल लेकर आते हैं. रैपिंग मशीन से गंगाजल पैक होने के बाद उसे लगेज के साथ जमा किया जा सकेगा.
इस बीच प्रयागराज एयरपोर्ट पर अब रात के समय भी विमानों की आवाजाही हो सकेगी. इसकी शुरुआत एलाइंस एयर द्वारा की जा सकती है. एलाइंस एयर ने सप्ताह में दो दिन प्रयागराज-दिल्ली फ्लाइट का शेड्यूल रात के समय तय किए जाने का प्रस्ताव दिया है. एयरफोर्स की मंजूरी मिलते ही यहां रात में भी विमानों का आवागमन शुरू हो जाएगा.
एयरपोर्ट में नाइट लैडिंग की सुविधा है. एलाइंस एयर ने जो नया शेड्यूल बनाया है, उसमें रात दस बजे के आसपास दिल्ली के लिए सीधी उड़ान की तैयारी है. यह विमान सप्ताह में दो दिन रात सवा नौ बजे के आसपास कोलकाता से प्रयागराज आएगा.
एयरपोर्ट निदेशक आरआर पांडेय के मुताबिक एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य अगले माह शुरू हो जाएगा. 15 माह में यह कार्य पूरा हो जाएगा. कुंभ के पूर्व नया टर्मिनल भवन, एक टैक्सी वे, तीन बड़े और आठ छोटे एयरक्राफ्ट के पार्किंग स्टैंड आदि की सुविधा यहां होगी.
फूलपुर से सांसद और एयरपोर्ट सलाहकार समिति की अध्यक्ष केशरी देवी पटेल ने उड़ान योजना के तहत बंद हुई नागपुर, पटना उड़ान को शुरू करने को जरूरी बताया है. उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में उड्डयन मंत्री से मिलेंगी. उन्होंने एयरपोर्ट से सटी 31 एकड़ भूमि को भविष्य में एयरपोर्ट की आवश्यकताओं के लिए उपयोग में लाए जाने के लिए राज्य सरकार से भूमि को प्राप्त करने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.
इसके साथ ही एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य आशीष गुप्ता ने प्रयागराज से चित्रकूट, अयोध्या, वाराणसी आदि शहरों के लिए 20 सीटर विमान शुरू करने का सुझाव दिया है. बताया जा रहा है कि अयोध्या में एयरपोर्ट निर्माण होते ही यह सेवा शुरू हो जाएगी.