झारखंड के प्रसिद्ध पातम-डाटम जलप्रपात में नहाने के दौरान हादसा, दो युवकों की मौत, बरामद नहीं हो सका शव

लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड की मारंगलोइया पंचायत अंतर्गत जिलंगा गांव के करीब सात युवक हेरहंज स्थित पातम-डाटम जलप्रपात घूमने गये थे. संदीप कुमार ने बताया कि रामप्रकाश व अभय के अलावा हम सभी यहां घूमने आये थे. यहां पहुंचते ही वे लोग कपड़ा उतारकर नहाने चले गये. अचानक वे लोग डूबने लगे और चिल्लाने लगे.

By Guru Swarup Mishra | September 25, 2022 8:00 PM
an image

Jharkhand News : झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड के हेरहंज स्थित प्रसिद्ध पातम-डाटम जलप्रपात में डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी. उनकी पहचान रामप्रकाश कुमार (16 वर्ष) पिता चरकू मेहता व अभय मेहता (16 वर्ष) पिता स्व सुरेश मेहता के रूप में की गयी है. दोनों युवकों का शव बरामद नहीं हो सका है. थाना प्रभारी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस जवान व ग्रामीण शव की तलाश में लगे थे. अंधेरा होने के कारण शव ढूंढने में काफी परेशानी हो रही थी. बताया जा रहा है कि सात दोस्त यहां घूमने आये थे. नहाने के दौरान ये हादसा हुआ है.

जलप्रपात में नहाने के दौरान हादसा

जानकारी के अनुसार लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड की मारंगलोइया पंचायत अंतर्गत जिलंगा गांव के करीब सात युवक हेरहंज स्थित पातम-डाटम जलप्रपात घूमने गये थे. मृतकों के दोस्त संदीप कुमार ने बताया कि रामप्रकाश व अभय के अलावा हम सभी यहां घूमने आये थे. यहां पहुंचते ही वे लोग कपड़ा उतारकर नहाने चले गये. अचानक वे लोग डूबने लगे और चिल्लाने लगे. हमलोग चाहकर भी उन्हें बचा नहीं पाये. इसके बाद दोनों दिखे ही नहीं.

Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड के व्यवसायी दिलीप मेहता की हरियाणा में हत्या, चाकू घोंपा, फिर डाल दिया तेजाब

दोस्त ने दी पुलिस को खबर

दोनों दोस्तों की मौत की खबर संदीप कुमार ने ही सौ नंबर डायल कर पुलिस को दी. इसके बाद नजदीक के गांव डोरांग के ग्रामीणों को दी. पुलिस जाल व तैराक की मदद से शव ढूंढने की कोशिश में लगी थी. रविवार को शाम हो जाने के कारण शव बरामद नहीं किया जा सका है. मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि वे प्लस टू हाईस्कूल बालूमाथ के छात्र थे. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: Jharkhand Crime News : झारखंड के पलामू में विवाहिता से गैंगरेप, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट : सुमित कुमार, लातेहार

Exit mobile version