13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pathaan Box Office collection day 4: पठान की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़,भारत में इतनी तो दुनियाभर में बटोरे 400 करोड़

शुक्रवार को मामूली गिरावट के बाद शाहरुख खान की फिल्म ने वीकेंड में एक बार फिर से रफ्तार पकड़ी. पठान ने अपने पहले दिन 57 करोड़ रुपये, गुरुवार को 70.5 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 39.25 करोड़ रुपये की कमाई की.

Pathaan box office collection day 4: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिर से हावी हो गई है! दूसरे दिन 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद पठान अपनी रिलीज़ के एक हफ्ते से भी कम समय में 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने में सफल रही है. चौथे दिन भी फिल्म ने शानदार कमाई की है.

शाहरुख खान की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार

शुक्रवार को मामूली गिरावट के बाद शाहरुख खान की फिल्म ने वीकेंड में एक बार फिर से रफ्तार पकड़ी. पठान ने अपने पहले दिन 57 करोड़ रुपये, गुरुवार को 70.5 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 39.25 करोड़ रुपये की कमाई की. पठान के शनिवार को लगभग 55 करोड़ रुपये की कमाई करने की उम्मीद है. ऐसे में शाहरुख की फिल्म चौथे दिन ही 221.75 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए आसानी से 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी है.


सबसे तेजी से 200 का आंकड़ा पार करनेवाली फिल्म बनीं

इसके साथ, चेन्नई एक्सप्रेस (227.13 करोड़ रुपये) और हैप्पी न्यू ईयर (203 करोड़ रुपये) के बाद पठान 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली किंग खान की तीसरी फिल्म बन गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, “‘पठान’ ने ‘केजीएफ2’, ‘बाहुबली 2’ को पछाड़ा… सबसे तेजी से ₹200 करोड़ क्लब में एंट्री की…पठान: दिन 4 [शनि] , केजीएफ2 (हिंदी): दिन 5, बाहुबली2 (हिंदी): दिन 6.

दुनियाभर में भी छाई ‘पठान’

पठान का जादू सिर्फ भारत में ही नहीं, दुनिया भर में चल रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज इसका सबूत हैं. पठान ने वाईल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर चार दिनों में 400 करोड़ की कमाई कर डाली है.

Also Read: Fukrey 3 का हिस्सा नहीं होंगे अली फजल, बोले- कभी कभी गुड्डू भैया बनना पड़ता है…
ऐसी है फिल्म की कहानी

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, पठान में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी हैं. यशराज बैनर की स्पाई यूनिवर्स की यह फिल्म है. बॉलीवुड की स्पाई जॉनर की फिल्म है, तो कहानी में जाबाज एजेंट, पाकिस्तान के नापक इरादे तो होंगे ही तो यहां भी ये सब हैं, लेकिन इस बार विलेन भारत का एक्स रॉ एजेंट जिम (जॉन अब्राहम) है. जो पाकिस्तान के इशारे पर भारत में तबाही लाने वाला है. यह तबाही जैविक तबाही होगी. रक्तबीज से आने वाली इस तबाही को पठान (शाहरुख खान) कैसे रोकेगा. इस मिशन में पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट रूबाई (दीपिका पादुकोण) पठान के साथ है, लेकिन क्यों. इसके साथ ही जिम क्यों भारत के खिलाफ है. ये सब सवालों के जवाब जानने के लिए आपको पावर पैक्ड एक्शन फिल्म को देखने की ओर रुख करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें