Loading election data...

Pathaan Controversy: ‘‘आग लगाने’’ की बात कहने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

सोशल मीडिया पर कथित वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुरैशी अपने दोनों कान पकड़ कर माफी मांगता दिखाई दे रहा है. वीडियो में कुरैशी को कहते सुना जा सकता है,‘‘उस दिन बड़वाली चौकी पर जो धरना-प्रदर्शन हुआ था

By Budhmani Minj | January 31, 2023 10:09 AM

शाहरुख खान की फिल्म ‘‘पठान’’ के परदे पर रिलीज के बाद इंदौर में पांच दिन पहले हुए विवाद के दौरान शहर को आग लगाने का भड़काऊ बयान देने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सदर बाजार पुलिस थाने के एक उप निरीक्षक ने बताया कि बड़वाली चौकी क्षेत्र में 25 जनवरी को हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान शहर को आग लगाने का बयान देने के आरोप में उवैस कुरैशी उर्फ आवेश को गिरफ्तार किया गया है.

शख्स के खिलाफ प्राथामिकी दर्ज

उन्होंने बताया कि कथित तौर पर भड़काऊ बयानों और नारेबाजी से भरे इस प्रदर्शन में शामिल कुरैशी और बाकी लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 295-ए (किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर किए गए विद्वेषपूर्ण कार्य), धारा 153-ए (धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच वैमनस्य फैलाना) और अन्य प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

मैं बहुत शर्मिंदा हूं

इस बीच, सोशल मीडिया पर कथित वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुरैशी अपने दोनों कान पकड़ कर माफी मांगता दिखाई दे रहा है. वीडियो में कुरैशी को कहते सुना जा सकता है,‘‘उस दिन बड़वाली चौकी पर जो धरना-प्रदर्शन हुआ था, उसमें मैंने अभद्र भाषा का उपयोग किया था और शहर को जलाने वाली बात की थी. इसके लिए मैं बहुत शर्मिंदा हूं और दोबारा ऐसी हरकत नहीं करूंगा और हिन्दू-मुस्लिम एकता को बरकरार रखूंगा.’’

पठान को लेकर जताया विरोध

गौरतलब है कि 25 जनवरी को ‘‘पठान’’ के रिलीज होने के दौरान शहर के कस्तूर टॉकीज परिसर में बजरंग दल के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने फिल्म के “बेशरम रंग” गाने में शाहरुख खान की सह अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को कथित रूप से “भगवा” बिकिनी में दिखाने को लेकर तीखा विरोध जताया था.

मुस्लिम पक्ष ने लगाया ये आरोप

उधर, मुस्लिम पक्ष का आरोप है कि बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन के दौरान पैगंबर हजरत मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक नारा लगाया गया जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची. इस कथित नारेबाजी के खिलाफ लामबंद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़वाली चौकी में 25 जनवरी को बड़ी तादाद में जुटकर विरोध प्रदर्शन किया था.

Also Read: आजकल की सारी अभिनेत्रियां एक जैसी दिखती हैं… जानिए ऐसा क्यों कहा राजकुमार संतोषी ने
इतने लोगों को किया गया है गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बड़वाली चौकी के विवादास्पद प्रदर्शन को लेकर अब तक कुरैशी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि कस्तूर टॉकीज परिसर में कथित आपत्तिजनक नारेबाजी को लेकर बजरंग दल के स्थानीय संयोजक तन्नू शर्मा सहित सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version