Pathaan डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बायकॉट ट्रेंड पर दी प्रतिक्रिया, बोले- शाहरुख खान सॉफ्ट टारगेट बन गये हैं
फिल्म की रिलीज से पहले जैसे ही इसका पहला गाना बेशरम रंग लॉन्च किया गया, पठान को सोशल मीडिया पर बहिष्कार कॉल का सामना करना पड़ा. ट्रैक में दीपिका की ऑरेंज कलर की बिकिनी पर लोगों ने आपत्ति जताते हुए इसे सांप्रदायिक रंग दिया था.
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ-स्टारर वॉर साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी थी. अब फिल्म निर्माता सिद्धार्थ आनंद के पास शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत पठान के रूप में एक और ब्लॉकबस्टर है. फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज होने के सिर्फ छह दिनों के भीतर ही दुनिया भर में 591 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. पठान के वैश्विक रूप से सफल होने के बाद सिद्धार्थ ने आखिरकार ‘बॉयकॉट बॉलीवुड’ ब्रिगेड के बारे में बात की है.
सोशल मीडिया पर हुई आलोचना
फिल्म की रिलीज से पहले जैसे ही इसका पहला गाना बेशरम रंग लॉन्च किया गया, पठान को सोशल मीडिया पर बहिष्कार कॉल का सामना करना पड़ा. ट्रैक में दीपिका की ऑरेंज कलर की बिकिनी पर लोगों ने आपत्ति जताते हुए इसे सांप्रदायिक रंग दिया था. उनपर धार्मिक भावानाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया.
पठान को मिला दर्शकों का सपोर्ट
डेडलाइन से बात करते हुए सिद्धार्थ आनंद ने कहा, “मुझे पता है कि उन्होंने पठान का बहिष्कार करने की कोशिश की और दर्शकों ने बड़ी संख्या में बाहर आकर इसका समर्थन किया. मुझे लगता है कि अगर आप किसी चीज का बहिष्कार करने जा रहे हैं, या इसके खिलाफ आवाज उठानी है, तो आपको उसमें कुछ योग्यता हो. इसे कुछ तथ्यों और कुछ वास्तविकताओं के साथ प्रमाणित करना होगा.”
शाहरुख खान सॉफ्ट टारगेट हैं
उन्होंने आगे कहा कि, “वे लोग पठान के साथ जो करने की कोशिश कर रहे थे वह सिर्फ हास्यास्पद था और दर्शकों ने अपना फैसला सुनाया है. शाहरुख को जनता का पूरा सपोर्ट मिला है जो हाल के वर्षों में एक सॉफ्ट टारगेट रहे हैं. यही कारण है कि फिल्म ने इतनी बड़ी संख्या में कमाई की है. वहां प्यार का ऐसा उफान आया है – वे फिल्म को पसंद करने के लिए आए थे न कि इसे जज करने के लिए.”
Also Read: शादी में इस डिजायनर का आउटफिट पहनेंगी कियारा, दिल्ली में परिवार संग तैयारियों में जुटे सिद्धार्थ मल्होत्रा
स्पाई यूनिवर्स को हिस्सा है पठान
गौरलतब है कि, पठान YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है जिसमें एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और वॉर भी शामिल है. टाइगर 3 फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म इस साल के अंत में दिवाली 2023 के अवसर पर रिलीज होगी. टाइगर 3 मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित है, जिन्होंने 2016 की एक्शन-थ्रिलर फैन में शाहरुख खान को निर्देशित किया था. पठान में भी सलमान खान कैमियो रोल में नजर आये थे.