14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pathaan Movie Review: दमदार एक्शन से सजी शानदार फिल्म पठान … दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरे शाहरुख खान

Pathaan Movie Review: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म की एडिटिंग के साथ-साथ फिल्म की सिनेमाटोग्राफी भी उम्दा है. फिल्म में कई ऐसे दृश्य और संवाद हैं. जो सीटी और ताली बजाने को मजबूर करते हैं. सलमान खान का कैमियो फिल्म को मजबूती देता है.

फ़िल्म -पठान

निर्माता -यशराज फिल्म्स

निर्देशक -सिद्धार्थ आनंद

कलाकार -शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपड़िया, आशुतोष राणा और अन्य

प्लेटफार्म -सिनेमाघर

रेटिंग – तीन

2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो के बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की वापसी फिल्म पठान से हुई है. पावर पैक्ड एक्शन और देशभक्ति वाली इस फिल्म में निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने वो सारे मसाले डाले हैं, जो शाहरुख खान के फैन्स को दीवाना बना सकते हैं. पठान लार्जर देन लाइफ सिनेमा है. फिल्म की कहानी भले ही ज्यादा प्रभावित ना करती हो, लेकिन यह मास एंटरटेनर अपने स्वैग, स्टाइल और दमदार एक्शन की वजह से पूरी तरह से पैसा वसूल है.

Pathaan Movie Review: स्पाय यूनिवर्स में पठान की एंट्री

यशराज बैनर की स्पाई यूनिवर्स की यह फिल्म है. बॉलीवुड की स्पाई जॉनर की फिल्म है, तो कहानी में जाबाज एजेंट, पाकिस्तान के नापक इरादे तो होंगे ही तो यहां भी ये सब हैं, लेकिन इस बार विलेन भारत का एक्स रॉ एजेंट जिम (जॉन अब्राहम) है. जो पाकिस्तान के इशारे पर भारत में तबाही लाने वाला है. यह तबाही जैविक तबाही होगी. रक्तबीज से आने वाली इस तबाही को पठान (शाहरुख खान) कैसे रोकेगा. इस मिशन में पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट रूबाई (दीपिका पादुकोण) पठान के साथ है, लेकिन क्यों. इसके साथ ही जिम क्यों भारत के खिलाफ है. ये सब सवालों के जवाब जानने के लिए आपको पावर पैक्ड एक्शन फिल्म को देखने की ओर रुख करना होगा. टाइगर और कबीर की तरह यशराज की स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा पठान भी अब बन गया है. पठान की अगली फिल्मों की कड़ी कुछ सालों में आ सकती है. वह टाइगर सीरीज की फिल्मों में नजर आएंगे. यह तय हो चुका है.

Pathaan Movie Review: यहां मामला जमा है खूब

फिल्म पठान की कहानी में ज्यादा कुछ नहीं था, इसलिए मेकर्स ने एक्शन का जोरदार तड़का लगाकर फिल्म को बेहतर बनाने की कोशिश की है. फिल्म में एक्शन का स्तर इतना ऊंचा रखा गया है कि दर्शक इसमें खोकर खामियों को भूल जाए और ऐसा हुआ भी है. फिल्म तेज रफ्तार से अतीत और वर्तमान में कहानी आती-जाती रहती है. फिल्म का फर्स्ट हाफ कमाल का बना है. फिल्म की एडिटिंग के साथ-साथ फिल्म की सिनेमाटोग्राफी भी उम्दा है. यह कहानी में भव्यता और स्टाइल को जोड़ती है. फिल्म में कई ऐसे दृश्य और संवाद हैं. जो सीटी और ताली बजाने को मजबूर करते हैं. सभी स्टार्स का एंट्री सीन खास बन पड़ा है. सलमान खान का कैमियो फिल्म को मजबूती देता है. ऑन स्क्रीन दोनो की केमिस्ट्री खास है. फिल्म के आखिर में दोनो की बातचीत वाला दृश्य मज़ेदार बन पड़ा है. जिसमे वह अपने ही अंदाज़ में उनलोगों को जवाब दे जाते हैं, जो उन्हें सलाह देते हैं कि उन्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए. वे साफ कहते हैं कि वे नए लड़कों पर नहीं छोड़ सकते हैं. उन्हें खुद ही करना होगा.

Pathaan Movie Review: यहां हो गयी है चूक

फिल्म की कहानी में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं है. हीरो और विलेन कौन है. यह तय हो चुका है. दोनों भारतीय सैनिक रह चुके हैं. दोनों के साथ हुक्मरानों ने लगभग एक जैसा ही व्यवहार किया है, लेकिन पठान अच्छा क्यों है और जिम बुरा. इसे बहुत कमजोर सब प्लॉट्स के साथ कहानी में जोड़ा गया है. पठान के लावारिस से खुदा गवाह बनने के सफर को दो लाइन में दिखा दिया गया है, जो अखरता है. फिल्म के संवाद पर भी थोड़ा और काम करने की जरुरत थी. आसपास पुलिस है क्या, तुम बम लग रही हो. यह जोक कई सालों पहले व्हाट्सप्प पर फॉरवर्ड हो चुके हैं. देश ने हमारे लिए क्या किया ये मत पूछो.. ये पूछो हमने देश के लिए क्या किया. ये भी रटाया हुआ है.

Pathaan Review: दीपिका का लुक स्पाई फिल्मों की एजेंट से प्रेरित

फिल्म की कमियों की बात करें तो कई सीक्वेन्स हॉलीवुड की जेम्स बांड, मिशन इम्पॉसिबल सीरीज से लेकर हिंदी फिल्म वॉर, धूम की याद दिलाते हैं. दीपिका का लुक हॉलीवुड की स्पाई फिल्मों की एजेंट से प्रेरित है.

Pathaan Review: गीत-संगीत झूमने पर करता है मजबूर

फिल्म में दो गाने हैं. बेशर्म रंग और पठान. फिल्म का संगीत बढ़िया है. गानों की कोरियोग्राफी शानदार हुई है. फिल्म के रिलीज से पहले ये दोनो गाने हिट हो चुके हैं. बेशर्म रंग गाने में थोड़ी बहुत कैंची चली है. जो फिल्म देखते हुए आपको समझ आता है. गानों को फिल्म में बहुत ही खूबसूरती के साथ बुना गया है. वो कहानी की रफ्तार को रोकते नहीं है. फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक उम्दा है.

Pathaan Movie Review: अभिनय में जबरदस्त जमा है रंग

अभिनय की बात करें शाहरुख़ खान ने अपने करिश्माई व्यक्तित्व और स्वैग से पठान के किरदार को पूरी तरह से जिया है. रोमांस से लेकर एक्शन हर दृश्य में वह छाप छोड़ते हैं. जॉन अब्राहम ने परदे पर धूम वाला जादू जगाया है. वे यादगार रह जाते हैं. दीपिका पादुकोण भी उम्दा रही हैं. वह ना सिर्फ अपने डांस मूव्स बल्कि एक्शन अवतार में भी जबरदस्त रही हैं. डिंपल कपाड़िया, आशुतोष राणा सहित बाकी के किरदार अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय करते हैं.

Pathaan Movie Review: देखें या ना देखें

यह मास एंटरटेनर फिल्म पैसा वसूल है. जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें