Pathaan Opening Day: 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई शाहरुख खान की ‘पठान’, फैंस ने रोड पर जलाये पटाखे

Pathaan Opening Day: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 100 करोड़ का बिजनेस कर इतिहास रच दिया है.

By Ashish Lata | January 26, 2023 4:42 PM
an image

Pathaan Opening Day: शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रहा है. ओपनिंग डे पर मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 100 करोड़ का बिजनेस कर इतिहास रच दिया है. शुरुआती अनुमान बताते हैं कि पहले दिन ‘पठान’ ने 45 लाख डॉलर की कमाई की.

100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म

बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, दुनिया भर में ओपनिंग डे का आंकड़ा 100 करोड़ से अधिक है. उत्तरी अमेरिका में फिल्म जल्द ही $1.5 मिलियन का आंकड़ा पार कर जाएगा. खाड़ी के बाजार में फिल्म की कुल कमाई में $1 मिलियन से अधिक का योगदान होने की उम्मीद है. फिल्म ने ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ (50 करोड़ रुपये) और यश की ‘केजीएफ: 2’ हिंदी (52 करोड़ रुपये) के ओपनिंग डे कलेक्शन रिकॉर्ड को पहले ही तोड़ दिया है.


पठान ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड

पठान ने एसएस राजामौली की बाहुबली 2, ‘पुष्पा: द राइज’ और केजीएफ को पीछे छोड़ दिया. ‘पुष्पा: द राइज’ ने पहले दिन 45.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि केजीएफ ने ओपनिंग डे पर 18.10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, अगर बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो इसने ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ (52.25 करोड़ रुपये), ‘हैप्पी न्यू ईयर’ (44.97 करोड़ रुपये), ‘भारत’ (42.30 करोड़ रुपये), ‘प्रेम रतन धन पायो’ (40.35 करोड़ रुपये), ‘सुल्तान’ (36.54 करोड़ रुपये), ‘धूम 3’ (36.22 करोड़ रुपये) और ‘ब्रह्मास्त्र’ (36.00 करोड़ रुपये) को धूल चटा दिया है. बता दें कि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में मूवी कई और रकॉर्ड तोड़ेगी.


फैंस ने जलाये पटाखे

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई थी. आज गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने के कारण ‘पठान’ का कलेक्शन काफी बढ़ने की उम्मीद है. पहले दिन का कलेक्शन को देखते हुए एसआरके के फैंस रोड पर पटाखे जला रहे हैं और जमकर डांस कर रहे हैं.

Also Read: Pathaan Movie Review LIVE: पठान ने रचा इतिहास, कमाई के मामले में मचाया गदर, फैंस ने रोड पर जलाये पटाखे, VIDEO
क्या है फिल्म की कहानी

यशराज बैनर की स्पाई यूनिवर्स की यह फिल्म है. बॉलीवुड की स्पाई जॉनर की फिल्म है, तो कहानी में जाबाज एजेंट, पाकिस्तान के नापक इरादे तो होंगे ही तो यहां भी ये सब हैं, लेकिन इस बार विलेन भारत का एक्स रॉ एजेंट जिम (जॉन अब्राहम) है. जो पाकिस्तान के इशारे पर भारत में तबाही लाने वाला है. यह तबाही जैविक तबाही होगी. रक्तबीज से आने वाली इस तबाही को पठान (शाहरुख खान) कैसे रोकेगा. इस मिशन में पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट रूबाई (दीपिका पादुकोण) पठान के साथ है, लेकिन क्यों. इसके साथ ही जिम क्यों भारत के खिलाफ है. ये सब सवालों के जवाब जानने के लिए आपको पावर पैक्ड एक्शन फिल्म को देखने की ओर रुख करना होगा.

Exit mobile version