Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म के ट्रेलर ने तोड़ा ब्रह्मास्त्र का रिकॉर्ड, क्या केजीएफ को दे पायेगी टक्कर
KGF 2 का ट्रेलर 267 मिलियन व्यूज के साथ इस लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है जो अगले बेस्ट (134 मिलियन व्यूज के साथ वॉर ट्रेलर) से लगभग दोगुना है.
शाहरुख खान की पठान के ट्रेलर ने रिलीज के कुछ ही मिनटों के अंदर यूट्यब पर पर एक मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया. फिल्म के हिंदी ट्रेलर ने सिर्फ 19 मिनट में 1 मिलियन व्यूज पार कर लिए थे. हाल के दिनों में किसी भी हिंदी फिल्म के ट्रेलर ने इतने नंबर दर्ज नहीं किए हैं और यहां तक कि साउथ की ज्यादातर फिल्में केजीएफ चैप्टर 2 और आरआरआर को छोड़कर इस तरह का आंकड़ा जुटाने में विफल रही हैं.
पठान ने तोड़ा ब्रह्मास्त्र का रिकॉर्ड
पठान का ट्रेलर मंगलवार 10 जनवरी को सुबह 11:02 बजे रिलीज किया गया था. सुबह 11:21 बजे तक इसे एक मिलियन व्यूज मिल चुके थे. इसकी तुलना में बीते हफ्ते थलपति विजय की वारिसु के ट्रेलर को इस मुकाम तक पहुंचने में आधे घंटे से ज्यादा समय लगा थी. इसी तरह पिछले साल की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म ब्रह्मास्त्र को भी इस नंबर तक पहुंचने में इतना ही समय लगा. पठान ने एक घंटे में 2.8 मिलियन व्यूज को मैनेज किया जो कि बहुत ज्यादा है. लेकिन फिर भी KGF चैप्टर 2 के एक घंटे में 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज के सामने बौना है.
KGF 2 का ट्रेलर 267 मिलियन व्यूज के साथ इस लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है जो अगले बेस्ट (134 मिलियन व्यूज के साथ वॉर ट्रेलर) से लगभग दोगुना है. शाहरुख की पिछली रिलीज जीरो का ट्रेलर 123 मिलियन व्यूज के साथ इस सूची में पांचवें नंबर पर है, जो बागी 3 और बाहुबली 2 के ट्रेलर से ठीक पीछे है.
स्पाई थ्रिलर फिल्म है पठान
बता दें कि पठान एक स्पाई थ्रिलर है जिसमें शाहरुख मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि दीपिका पादुकोण उनके साथ एक मिशन पर एक साथी सैनिक की भूमिका निभा रही हैं. दोनों खलनायक जॉन अब्राहम को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, जिसने भारत में एक घातक आतंकवादी हमले की योजना बनाई है. इसके अलावा फिल्म में आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया भी मुख्य भूमिका में हैं.
Also Read: Pathaan Trailer Review: शाहरुख खान की फिल्म में दिखी ऋतिक रोशन की मूवी की झलक, ये हैं सरप्राइज एलिमेंट्स
25 जनवरी को रिलीज होगी पठान
गौरतलब है कि पठान यशराज फिल्म्स की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है और यह आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स का भी हिस्सा है जिसमें दो घातक एजेंट हैं, टाइगर (टाइगर श्रृंखला से सलमान खान) और कबीर (वॉर से रितिक रोशन). सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित पठान 25 जनवरी 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.