18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में पत्थलगड़ी का बोर्ड हटाने से भड़के लोगों ने DSP आवास में जड़ा ताला, नारेबाजी कर की ये मांग

Jharkhand News : झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड के छेछारी परगना के सदस्यों द्वारा आज रविवार की शाम महुआडांड़ डीएसपी राजेश कुजूर के आवास का घेराव किया गया. छेछारी परगना के सदस्यों ने नारा लगाते हुए डीएसपी राजेश कुजूर को आवास से बाहर निकालकर गेट पर ताला जड़ दिया.

Jharkhand News : झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड के छेछारी परगना के सदस्यों द्वारा आज रविवार की शाम महुआडांड़ डीएसपी राजेश कुजूर के आवास का घेराव किया गया. छेछारी परगना के सदस्यों ने नारा लगाते हुए डीएसपी राजेश कुजूर को आवास से बाहर निकालकर गेट पर ताला जड़ दिया और प्रशासन द्वारा उखाड़े गए पत्थलगड़ी बोर्ड को उसी स्थान पर लगाने की मांग करते रहे. इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की.

पत्थलगड़ी बोर्ड को वहीं लगाए प्रशासन

बेल मरयानुस कुजूर ने कहा कि हमलोगों के द्वारा पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र को लेकर बिरसा चौक और संत जोसेफ चौक पर पत्थलगड़ी का बोर्ड लगाया गया था. उसे प्रशासन द्वारा शनिवार को उखाड़ कर थाना लाया गया है. इसे प्रशासन के द्वारा फिर उसी स्थान पर लगाया जाए. अगर नहीं लगाया जाता है, तो आंदोलन किया जायेगा. छेछारी परगना के सदस्यों द्वारा प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए गए.

Also Read: झारखंड के इस गांव में बाहरी लोगों की नो एंट्री ! पत्थलगड़ी बोर्ड लगाने पर प्रशासन ने लिया ये एक्शन

समझाने में जुटे अधिकारी

इस मौके पर छेछारी परगना के बृजमोहन मिंज, मुकेश खलखो, शारधा उरांव, मरयानूस उरांव, रुबीना कुजूर, प्रीति रोश कुजूर, जसिंता कुजूर समेत अन्य लोग मौजूद थे. अधिकारियों द्वारा छेछारी परगना के सदस्यों को महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन, डीएसपी राजेश कुजूर व थाना प्रभारी आशुतोष यादव द्वारा समझाया बुझाया जा रहा है.

Also Read: Betla National Park : शिकारियों सावधान ! बेतला नेशनल पार्क में अब 7 लेयर सिक्योरिटी से बच नहीं पाओगे

आपको बता दें कि झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ के बिरसा चौक स्थित अन्य जगहों से छेछारी परगना समिति के द्वारा पत्थलगड़ी (Pathalgadi) की तर्ज पर पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित का लगा बोर्ड प्रशासन द्वारा उखाड़ कर थाना लाया गया था. ये कार्रवाई दंडाधिकारी जितेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में की गयी थी, जहां महुआडांड़ बीडीओ अमरेन डांग, थाना प्रभारी आशुतोष यादव साथ पुलिस बल मौजूद थे. महुआडांड़ बीडीओ ने कहा था कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है. इससे भड़के छेछारी परगना के सदस्यों ने नारेबाजी कर बोर्ड को वहीं लगाने की मांग कर डीएसपी आवास में ताला जड़ दिया. इस दौरान वे अपनी मांग पर डटे रहे.

रिपोर्ट : वसीम अख्तर, महुआडांड़, लातेहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें