12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाठशाला दर्शन यात्रा कार्यक्रम में बच्चों को करियर टिप्स, क्या बोले कोल्हान के पूर्व DIG राजीव रंजन सिंह

कोल्हान के पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस फील्ड में रुचि हो, उसी में करियर बनाना चाहिए. जीवन में सबसे जरूरी है निरंतर प्रयास कर आत्मविश्वास बढ़ाना. पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा के मॉडल हाईस्कूल में पाठशाला दर्शन यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा के मॉडल हाईस्कूल में पाठशाला दर्शन यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने भारत के गौरवशाली अतीत का उदहारण देते हुए बच्चों को आगे बढ़ने के टिप्स दिए. कोल्हान के पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस फील्ड में रुचि हो, उसी में करियर बनाना चाहिए. जीवन में सबसे जरूरी है निरंतर प्रयास कर आत्मविश्वास बढ़ाना.

नौवीं और दसवीं कक्षा सबसे महत्वपूर्ण

कोल्हान के पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने पाठशाला दर्शन यात्रा कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि देश के अधिकतर युवा लायबिलिटी बनते जा रहे हैं. उन्हें मोटिवेट करते हुए एसेट्स में बदलना है, ताकि देश के विकास में अपना योगदान दे सकें. बच्चों की काउंसलिंग करते हुए कहा कि जीवन को सही दिशा देने के लिए नौवीं और दसवीं कक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. इस समय ही अपने लक्ष्य को निर्धारित करना और उसकी प्राप्ति के लिए उचित कदम उठाना जरूरी है. जिस फील्ड में रुचि हो, उसमें ही करियर बनाना चाहिए. जीवन में सबसे जरूरी है निरंतर प्रयास कर आत्मविश्वास बढ़ाना. बच्चों का सामान्य ज्ञान बेहतर हो, इसके लिए झारखंड सामान्य ज्ञान की पुस्तक बच्चों को उपहार स्वरूप दी गयी.

Also Read: Happy Dhanteras 2022: गुमला के बाजारों में बरसा धन, करीब 20 करोड़ का कारोबार, जाम से परेशान रहे लोग

कार्यक्रम में ये थे उपस्थित

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान के पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह उपस्थित थे. सम्मानित अतिथि के रूप में बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती, मुखिया झूमा नायक, मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल जलोधर पात्रो, स्कूल टीचर गोपेश शर्मा, मेरकी ट्रस्ट की सचिव रीता पात्रो समेत अन्य उपस्थित थे.

Also Read: Naxal News: पलामू से 5 लाख का इनामी भाकपा माओवादी सबजोनल कमांडर समेत 5 अरेस्ट, 65 से अधिक केस दर्ज

रिपोर्ट : गौरव पाल, बरसोल, पूर्वी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें