17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति, पत्नी और वोः वैशाखी ने शोभन की पत्नी के खिलाफ कमिश्नर से की शिकायत, रत्ना बोली-मेरे पति की जान को खतरा

वैशाखी बनर्जी ने शोभन की पत्नी के खिलाफ की शिकायत, रत्ना चटर्जी बोलीं- खतरे में मेरे पति की जान

कोलकाताः कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी की महिला मित्र वैशाखी बनर्जी ने शोभन की पत्नी रत्ना चटर्जी के खिलाफ लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय में लिखित शिकायत की है कि रत्ना ने उन्हें हत्या की धमकी दी है. वहीं, रत्ना ने इस बात की आशंका जाहिर की है कि वैशाखी बनर्जी उनके पति (शोभन चटर्जी) की हत्या कर सकती है. उन्होंने वैशाखी पर उनके पति की संपत्ति हड़पने का भी आरोप लगाया है.

शोभन चटर्जी की महिला मित्र, ने दावा किया है कि रत्ना ने उन्हें धमकी दी है कि शोभन के साथ उन्हें (वैशाखी को) बांधकर पीटेगी. शोभन के साथ रह रही वैशाखी ने अपने लिए सुरक्षा की भी मांग की है. उधर, शोभन की पहली पत्नी रत्ना चटर्जी ने आरोप लगाया है कि वैशाखी का मूल मकसद शोभन चटर्जी की संपत्ति हथियाना था. शोभन ने अपनी संपत्ति उसके (वैशाखी के) नाम कर दी है. अब वह शोभन की हत्या भी कर सकती है.

Also Read: फिर शोभन चटर्जी को सक्रिय करने में जुटी भाजपा, अटकलों का बाजार हुआ गर्म

इधर, वैशाखी ने पुलिस मुख्यालय जाकर कोलकाता के पुलिस आयुक्त से लिखित शिकायत की है कि रत्ना चटर्जी उन्हें धमकी दे रही हैं. मीडिया में उनके खिलाफ बोल रही हैं. पत्र में बैसाखी ने कहा है कि रत्ना चटर्जी मुझे धमकी दे रही है. मीडिया में मेरे खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयानबाजी कर रही है. वह कहती है कि उसे (वैशाखी को) लैम्प पोस्ट से बांधकर पति (शोभन) के साथ पीटा जायेगा.

Also Read: Phone Tapping in Bengal: बंगाल में फोन टैपिंग, तृणमूल छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले शोभन चटर्जी का आरोप

उधर, बेहला से तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक शोभन चटर्जी की पत्नी, जो अब बेहला से तृणमूल कांग्रेस की विधायक चुनी जा चुकी हैं, ने कहा है कि अगर वैशाखी पुलिस आयुक्त के पास गयी हैं, तो वह प्रशासक से संपर्क करेंगी. उन्होंने कहा- मैं सभी प्रशासकों के पास जाऊंगी. मैं भी अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाऊंगी.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें