कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस अस्पताल में एक मरीज वार्ड से बाहर निकलकर ऊंचाई वाले टेरिस पर बैठ गया. उसे नीचे उतारने की कोशिश जारी है. हालांकि, अभी तक उसने कोई बातचीत नहीं की है. मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने उसे नीचे उतारने में कामयाबी हासिल की. बताया जा रहा है कि वह कुछ बोल नहीं रहा था और न ही अपने पास किसी वर्दीवाले को आने दे रहा था.
Kolkata, West Bengal | A patient has climbed out of a ward to sit on a highrise edge of the Institute of NeuroScience Hospital and is showing unwillingness to get down. Hydraulic ladder is reportedly being brought to bring him down pic.twitter.com/QWRhyhbhxq
— ANI (@ANI) June 25, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस अस्पताल में एक मरीज वार्ड से बाहर निकलकर ऊंचाई वाले टेरिस पर बैठ गया. मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने उसे नीचे उतारने में कामयाबी हासिल कर ली है.
Also Read: Maharashtra Political Crisis : कांग्रेस हो या NCP, दोनों ही शिवसेना को खत्म करने की कर रहे हैं कोशिश
कोलकाता में दमकल विभाग के अधिकारी शुभंकर घोष ने मीडिया को बताया कि वह कुछ नहीं कह रहा था कि वह वहाँ क्यों बैठा है, लेकिन वर्दी में लोगों को अपने पास नहीं आने दे रहा था. उन्होंने कहा कि हमने कई गद्दे और जाल नीचे बिछाए थे, उसका इलाज चल रहा है.