साहिबगंज : सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को नहीं मिल रहा कंबल, बेडशीट ओढ़कर रात गुजार रहे मरीज
सदर अस्पताल में भर्ती बोरियो के 60 वर्षीय मरीज रोशन के परिजनों ने बताया कि दो दिन से सदर अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन मांगने पर भी बेडशीट एवं कंबल नहीं मिला. तब जाकर अपना बिछावन मंगवाकर इलाज करवा रहे हैं. वहीं, लालबथानी के रहने वाली बीबी शायरा को बेडशीट तो मिला पर कंबल नहीं मिला.
साहिबगंज सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों को वर्तमान समय में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों को हो रही परेशानियों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल इलाजरत मरीजों में कई मरीजों को बेडशीट उपलब्ध कराया जा रहा है तो कुछ मरीजों को बेडशीट उपलब्ध नहीं करा जा रहा है. वहीं, ठंड बढ़ जाने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन की ओर से अस्पताल में इलाजरत मरीजों को ठंड से बचाव के लिए कंबल उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिसके कारण सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों को परेशानी हो रही है. वहीं, मजबूरी में मरीज बेडशीट ओढ़कर रात काट रहे हैं. वहीं, सदर अस्पताल में इलाजरत वैसे मरीज जिनका घर आसपास है, वे अपने घर से कंबल मंगवाकर इलाज करवा रहा हैं. पर वैसे मरीज जिनका घर ग्रामीण क्षेत्रों या अधिक दूरी पर है, वैसे मरीजों को ठंड में परेशानी उठानी पड़ रही है. सदर अस्पताल में भर्ती बोरियो के 60 वर्षीय मरीज रोशन के परिजनों ने बताया कि दो दिन से सदर अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन मांगने पर भी बेडशीट एवं कंबल नहीं मिला. तब जाकर अपना बिछावन मंगवाकर इलाज करवा रहे हैं. वहीं, लालबथानी के रहने वाली बीबी शायरा को बेडशीट तो मिला. पर कंबल नहीं मिला. जब उसे ठंड लगने लगी तो उन्होंने बेड पर बिछा हुआ बेडशीट को ओढ़ लिया. ताकि ठंड से कुछ राहत मिल सके. मामला जो भी हो सदर अस्पताल में बरती जा रही. लापरवाही का खामियाजा इलाजरत मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.
साहिबगंज अस्पताल मैनेजर जयराम यादव ने कहा कि सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों के लिए कंबल उपलब्ध है. आज से ही मरीजों को कंबल उपलब्ध करा दिया जायेगा.
Also Read: साहिबगंज : ठंड दस्तक देते ही मोतीझरना में पर्यटकों का आना शुरू, जानिए क्या है खासियत