SNMCH में सुबह-शाम भक्ति गीत सुनेंगे मरीज, साउंड सिस्टम से नियंत्रित की जायेगी भीड़

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) की व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है. यहां अब मरीज सुबह-शाम भक्ति गीत सुनेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2023 7:17 AM
an image
  • अस्पताल परिसर के विभिन्न विभागों के बाहर साइनेज बोर्ड लगाने का दिया गया ऑर्डर

वरीय संवाददाता, धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) की व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है. यहां अब मरीज सुबह-शाम भक्ति गीत सुनेंगे. वहीं मरीजों से मिलने आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उन्हें साउंड सिस्टम से निर्देश दिये जायेंगे. इसके अलावा मरीजों व उनके परिजनों की सुविधा के लिए ओपीडी से लेकर इंडोर समेत अन्य विभागों में साइनेज बोर्ड लगाई जायेंगी. अस्पताल प्रबंधन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. यहां ओपीडी स्थित विभिन्न विभागों के डॉक्टरों के चेंबर से लेकर इंडाेर के हर विभाग, पैथोलॉजी समेत रेडियोलॉजी केंद्र के बाहर साउंड सिस्टम लगाये जायेंगे. इसके जरिए जरूरत अनुसार ओपीडी व इंडोर में मरीजों को बुलाया जायेगा. ज्ञात हो कि पिछले दिनों उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने इस योजना को स्वीकृति दी थी.

मरीजों के जल्द स्वस्थ होने में मिलेगी मदद

अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि साउंड सिस्टम इंस्टॉल होने के बाद सुबह – शाम भक्ति गीत प्रसारित किये जायेंगे. इससे मरीजों को रिकवर होने में मदद मिलेगी.

परेशानी से निजात दिलायेंगे साइनेज बोर्ड

अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि ओपीडी से इंडाेर तक अस्पताल परिसर के अन्य कमरों में साइनेज बोर्ड नहीं होने से मरीजों व उनके परिजनाें को परेशानी होती हैं. साइनेज बोर्ड लगने से उन्हें काफी सुविधा होगी. इसके लिए एजेंसी को ऑर्डर दिया गया है. अस्पताल में साउंड सिस्टम व साइनेज बोर्ड लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जल्द ही इसका लाभ मरीजों को मिलने लगेगा. खासकर ओपीडी व इंडोर के मरीजों को लाउड स्पीकर लगने से फायदा होगा. वार्ड में मरीजों से मिलने वाले परिजनों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा.

Also Read: अश्विनी कुमार चौबे का बयान धनबाद व बोकारो उड़ान योजना में है शामिल, मापदंड पूरा करने पर बनेगा एयरपोर्ट

Exit mobile version