15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पतरातू डैम का बढ़ा जलस्तर, 2 फाटकों को खोल कर रिलीज किया जा रहा पानी

पतरातू डैम का जलस्तर बढ़ जाने के बाद 2 फाटक को खोला गया है. प्रबंधन के अनुसार पतरातू डैम का जलस्तर 1328 रेडियस लेवल को पार कर चुका था. जिसके बाद डैम की सुरक्षा के दृष्टिकोण से दो फाटक खोले गए हैं. डैम के किनारे और नदियों के आसपास नहीं जाने की सलाह दी है.

Ramgarh news: लगातार बारिश के बाद पतरातू डैम में बढ़े जलस्तर को देखते हुए मंगलवार की रात करीब 8:15 बजे डैम के दो फाटक को खोला गया है. प्रबंधन के अनुसार पतरातू डैम का जलस्तर 1328 रेडियस लेवल को पार कर चुका था. जिसके बाद डैम की सुरक्षा के दृष्टिकोण से दो फाटक खोले गए हैं. डैम के फाटक संख्या 4 और 6 से 3-3 इंच पानी की निकासी की जा रही है. इधर प्रबंधन के लोगों ने डैम के किनारे और इससे जुड़ी नदियों के आसपास नहीं जाने की सलाह दी है.

इसे लेकर प्रबंधन ने पूरे क्षेत्र में लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट भी कराया है. अधिकारियों ने बताया कि पतरातू डैम का जलस्तर यदि बढ़ता है तो डैम के अन्य फाटक को भी खोला जा सकता है. फाटक को खोले जाने के बाद डैम के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. फाटक खुलने के मौके पर स्थानीय पुलिस की भी तैनाती की गयी है. किसी को भी फाटक के करीब या सामने बने सड़क पुल पर खड़ा होने नहीं दिया जा रहा है. इधर क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के बाद पतरातू डैम के केचमेंट एरिया से जलजमाव भी लगातार जारी है.

Also Read: रांची में डॉ. रामदयाल मुंडा की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, पारंपारिक नृत्य से बांधा समां

डैम के फाटक खुलते ही नलकारी नदी का बढ़ा जलस्तर

वहीं, डैम के दो फाटक खुलते ही डैम से होकर बहने वाली नलकारी नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है. साथ ही नलकारी नदी के स्थानीय दामोदर नद में मिलने के बाद दामोदर का जलस्तर भी बढ़ा है. डैम का फाटक खोले जाने की अटकलें विगत कई दिनों से लगायी जा रही थी. भारी बारिश के बाद प्रशासन ने फाटक खोलने से संबंधित सूचनाएं सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से प्रसारित कर लोगों से नदी क्षेत्र में नहीं जाने के लिए सचेत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें