Loading election data...

Paush Month 2022: पौष मास के रविवार को इस तरह करें सूर्यदेव का पूजन, ऐसे होगी भाग्य में वृद्धि

Paush Month 2022: पौष मास में सूर्यदेव धनु राशि में रहते हैं और उनका प्रभाव धरती पर काफी कम हो जाता है. पौष मास के रविवार को कुछ विशेष उपाय करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

By Shaurya Punj | December 28, 2022 9:11 PM

Paush Month 2022: पौष माह की शुरूआत हो चुकी है. हिंदू पंचांग के हिसाब से साल का दसवां महीना माना जाता है. पौष के महीने में किसी भी तरह के मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है क्योंकि इस माह में सूर्यदेव धनु राशि में रहते हैं और उनका प्रभाव धरती पर काफी कम हो जाता है. पौष मास के रविवार को कुछ विशेष उपाय करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

पौष मास के रविवार को करें ये उपाय

सूर्य देव की करें पूजा

पौष माह में सूर्य देव की पूजा का खास महत्व बताया गया है. और हिंदू धर्म में रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है. ऐसे में सूर्य देव की आराधना का विशेष फल मिलता है. रविवार के दिन सुबह स्नान के बाद सूर्य देव को जल में लाल फूल, लाल चंदन और अक्षत डालकर अर्घ्य करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. अर्घ्य अर्पित करते समय सूर्य मंत्र का जाप करें. इससे व्यक्ति के मान-सम्मान, कार्य, पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है.

गायत्री मंत्र का जाप करें

कुछ देर गायत्री मंत्र का जाप करें. कहा जाता है कि गायत्री माता के जाप से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है. इसके अलावा आप सूर्य गायत्री मंत्र ‘ॐ भास्कराय पुत्रं देहि महातेजसे धीमहि तन्नः सूर्य प्रचोदयात्’ का भी जाप कर सकते हैं.

नमक के प्रयोग से बचें

अगर संभव हो तो रविवार के दिन व्रत रखें. पौष माह के रविवार का विशेष महत्व होता है. इस दिन दिनभर व्रत रखना चाहिए और खाने में नमक का उपयोग नहीं करना चाहिए. संभव हो तो सिर्फ फलाहार ही करें और अगले दिन सुबह स्नान के बाद व्रत का पारण करें. व्रत के दौरान सूर्य को तिल-चावल की खिचड़ी का भोग लगाएं.

गंगाजल को पानी में मिलाकर करें स्नान

इस दिन स्नान के दौरान जल में थोड़ा गंगाजल मिक्स कर लें फिर श्री नारायण का नाम लेते हुए स्नान करें. इसके अलावा गुड़, लाल मसूर, तांबा, तिल आदि का दान करें. जरूरतमंदों को लाल रंग के कपड़े दान करें.

Next Article

Exit mobile version