Photo: पुत्रदा एकादशी का व्रत क्यों रखा जाता है?, जानें इस व्रत का धार्मिक वजह

Putrada Ekadashi 2024: हर महीने पूर्णिमा के बाद की कृष्ण पक्ष और अमावस्या के बाद की शुक्ल पक्ष तिथि को एकादशी व्रत रखा जाता है. कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी में व्रत करने से पूर्वजों और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

By Radheshyam Kushwaha | January 19, 2024 8:54 AM
undefined
Photo: पुत्रदा एकादशी का व्रत क्यों रखा जाता है? , जानें इस व्रत का धार्मिक वजह 7

Putrada Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है. पुत्रदा एकादशी का व्रत 21 जनवरी 2024 दिन रविवार को रखा जाएगा.

Photo: पुत्रदा एकादशी का व्रत क्यों रखा जाता है? , जानें इस व्रत का धार्मिक वजह 8

पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है. साल में पुत्रदा एकादशी का व्रत दो बार आता है. पहला पौष माह में दूसरा सावन के महीने में.

Photo: पुत्रदा एकादशी का व्रत क्यों रखा जाता है? , जानें इस व्रत का धार्मिक वजह 9

पुत्रदा एकादशी का व्रत अक्सर महिलाएं या विवाहित जोड़े रखते हैं, जो पति-पत्नी संतान प्राप्ति की कामना रखते हैं. पुत्रदा एकदाशी का व्रत रखकर विष्णु जी की पूजा की जाती है.

Photo: पुत्रदा एकादशी का व्रत क्यों रखा जाता है? , जानें इस व्रत का धार्मिक वजह 10

एकादशी व्रत का पालन करने से भगवान विष्णु सुख, समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं, इस व्रत को पूरे नियमों के साथ रखने से संतान सुख की प्राप्ति भी होती है.

Photo: पुत्रदा एकादशी का व्रत क्यों रखा जाता है? , जानें इस व्रत का धार्मिक वजह 11

पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान प्राप्ति के साथ-साथ संतान की समस्याओं के निवारण के लिए भी किया जाता है, इसीलिए इस व्रत को करते समय पूरे नियमों का पालन करना चाहिए.

Photo: पुत्रदा एकादशी का व्रत क्यों रखा जाता है? , जानें इस व्रत का धार्मिक वजह 12

पुत्रदा एकादशी के व्रत का पारण 22 जनवरी को किया जाएगा. इस दिन आप सुबह 07 बजकर 14 मिनट से लेकर 9 बजकर 21 मिनट के बीच व्रत का पारण कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version