11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पवन सिंह-नम्रता मल्ला की बोल्ड अदाएं देख फैंस का चकराया सर,रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया लाल घाघरा गाना

पवन सिंह और नम्रता मल्ला का नया गाना लाल घाघरा रिलीज हो गया है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. वीडियो में नम्रता और पवन की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है.

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. उनके गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. सिंगर का गाना रिलीज होते ही ट्रेंडिग पर चला जाता है. अब एक्टर का नया गाना ‘लाल घाघरा’ रिलीज हो गया है. गाने में पवन सिंह और नम्रता मल्ला की बोल्ड केमिस्ट्री देखने लायक है. दोनों की बोल्ड अदाएं फैंस के पसीने छुड़ा रही है. लाल घाघरा के वीडियो को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. नम्रता मल्ला वीडियो में लाल कलर की हॉट ड्रेस में दिखाई दे रही है. उनके सिजलिंग डांस मूव्स फैंस का दिल जीत रहे हैं. वहीं पॉवरस्टार को जींस, टीशर्ट और कोर्ट में दिखाया गया है. गाने को इंटरनेट पर ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. गाने को शिल्पी राज और पवन सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. वहीं इसका म्यूजिक शुभम राज ने दिया है.

Powerstar Pawan Singh of Bhojpuri cinema has a strong fan-following on social media. Fans eagerly wait for his song. Singer’s song goes on trending as soon as it is released. Now the new song of the actor ‘Lal Ghaghra’ has been released. The bold chemistry of Pawan Singh and Namrata Malla in the song is worth seeing. The bold acts of both are getting rid of the sweat of the fans. The video of Lal Ghaghra has been released by the YouTube channel of Saregama Hum Bhojpuri. Namrata Malla is seen in a red hot dress in the video. His sizzling dance moves are winning the hearts of the fans. At the same time, Powerstar is shown in jeans, t-shirt and court. The song is getting tremendous views on the internet. Shilpi Raj and Pawan Singh have given their beautiful voice to the song. At the same time, its music has been given by Shubham Raj.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें