22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी से बोले अधीर रंजन चौधरी- गरीबों को हर माह 6000 रुपये की सहायता दें

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी से कहा है कि लॉकडाउन में गरीब एवं जरूरतमंदों को हर माह 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दें.

कोलकाता/नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि गरीबों को हर महीने 6000 रुपये की सहायता दें. प्रदेश कांग्रेस नेता ने इस संबंध में पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को पीएम मोदी को जो पत्र लिखा, उसमें कहा है कि लॉकडाउन के दौरान गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को हर माह 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाये. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कांग्रेस नेता ने विभिन्न राज्यों में लागू लॉकडाउन के चलते गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों और समाज के कमजोर वर्ग द्वारा झेली जा रही परेशानियों का उल्लेख किया.

उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार को पश्चिम बंगाल समेत लॉकडाउन वाले अन्य राज्यों के गरीब लोगों के खाते में सीधे 6,000 रुपये मासिक की आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए. इससे न केवल लाखों गरीब लोगों की परेशानियां कम होंगी, बल्कि इससे अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा.’

Also Read: मंत्रियों-विधायकों की गिरफ्तारी से भड़कीं ममता बनर्जी सीबीआइ कार्यालय पहुंचीं, डीआइजी से बोंलीं- मुझे भी गिरफ्तार करो

श्री चौधरी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सुझाव दिया है कि केंद्र को गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क अनाज और सभी बेरोजगारों को प्रति माह 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करानी चाहिए.

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले घोषणा की थी कि उनकी सरकार बनी, तो गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये देंगे. कांग्रेस का दावा है कि छत्तीसगढ़ में उसकी सरकार बनने के बाद सभी गरीब परिवारों को साल में 72 हजार रुपये सरकार दे रही है.

राहुल गांधी की गेमचेंजर योजना

कांग्रेस का कहना है कि छत्तीसगढ़ में लागू इस योजना को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए. कोरोना संकट के इस दौर में राहुल गांधी और कांग्रेस इस योजना को पूरे देश में लागू करने पर जोर दे रही है, ताकि गरीबों को इसका फायदा मिले. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2021 में इसे गेमचेंजर योजना के रूप में पेश किया था.

Also Read: लॉकडाउन : दक्षिणेश्वर समेत बंगाल के धार्मिक स्थलों में भक्तों के प्रवेश पर लगी रोक

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें