बिजली बिल बकाया रखनेवालों को भुगतान के लिए प्रेरित करने का नया तरीका विभाग ने निकाला है. जल्द ही सभी गलियों में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) की गाड़ी घूमेगी. गाड़ी में लगे स्पीकर से गाना बजता रहेगा. गाने के बोल हैं : बिजली बिल कर दो जमा नहीं तो कट जायेगी बिजली…
दरअसल, विभाग बकाया रखनेवाले उपभोक्ताओं से परेशान है. तरह-तरह के प्रयोग के बाद अब म्यूजिक थेरेपी का इस्तेमाल किया जा रहा है. जेबीवीएनएल ने यह गाना तैयार कराया है. मंगलवार को इसको रिलीज किया गया. इसमें स्वर दिया है रंजीत किशोर व खुशी चौबे ने. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार इस गीत के जरिए लोगों को समय पर बिजली बिल जमा करने के लिए जागरूक किया जायेगा. शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी प्रचार वाहन के जरिए इस गीत को बजाया जायेगा. इतना ही नहीं वाहन के माध्यम से समय पर बिल जमा नहीं करने पर विभाग द्वारा की जाने वाले कार्रवाई की भी जानकारी दी जायेगी.
बिलिंग एजेंसी एमडी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ऊर्जा मित्र को बकाया भुगतान नहीं करने से हड़ताल पर गये ऊर्जा मित्र काम पर लौट आये हैं. ऊर्जा मित्र द्वारा बिलिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है. एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने का प्रस्ताव भेजने व ऊर्जा मित्र को जेबीवीएनएल द्वारा एग्रीमेंट पर बहाल करने की संभावना पर सभी ऊर्जा मित्र काम पर लौट आये हैं. जेबीवीएनएनएल अधिकारियों के अनुसार जिले के सभी क्षेत्रों में बिलिंग शुरू कर दी गयी है. बता दें कि एजेंसी द्वारा समय पर ऊर्जा मित्रों को वेतन भुगतान नहीं करने को लेकर जिले के विभिन्न इलाकों में काम करने वाले ऊर्जा मित्रों ने काम बंद कर दिया था. ऐसे में जेबीवीएनएल के अधिकारियों को राजस्व का नुकसान हो रहा था.
Also Read: BIT सिंदरी के फर्स्ट ईयर के कई छात्रों ने छोड़ा हॉस्टल, पुलिस लगातार कर रही गश्त