16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पायल राजपूत ने करवाया जिम करते हुए Photoshoot, फैन ने कहा उफ मैं मरजावां . . . देखें Viral Photos

Payal Rajput hot photoshoot, Payal Rajput photos, Payal Rajput Pics, Payal Rajput hot and bold pics : दक्षिण भारतीय अभिनेत्री पायल राजपूत सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव नजर आती हैं. आपको बता दें पायल राजपूत तेलुगू और पंजाबी सिनेमा का जाना माना नाम है. पायल ने 2013 की तमिल फिल्म इरुवर उल्लम से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वो साल 2017 की पंजाबी फिल्म चन्ना मेरेया में दिखाई दी थी, जो सुपरहिट मराठी फिल्म सैराट का पंजाबी रिमेक थी. उन्हें 2018 में रिलीज तेलुगु स्लीपर हिट फिल्म RX 100 से लोगों के बीच खास पहचान मिली. आज पायल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक्सरसाइज करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है सो ब्यूटिफुल, तो एक यूजर ने पायल की तारीफ करते हुए लिखा है उफ मैं मरजावां . . .

दक्षिण भारतीय अभिनेत्री पायल राजपूत सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव नजर आती हैं. आपको बता दें पायल राजपूत तेलुगू और पंजाबी सिनेमा का जाना माना नाम है. पायल ने 2013 की तमिल फिल्म इरुवर उल्लम से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वो साल 2017 की पंजाबी फिल्म चन्ना मेरेया में दिखाई दी थी, जो सुपरहिट मराठी फिल्म सैराट का पंजाबी रिमेक थी. उन्हें 2018 में रिलीज तेलुगु स्लीपर हिट फिल्म RX 100 से लोगों के बीच खास पहचान मिली. आज पायल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक्सरसाइज करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है सो ब्यूटिफुल, तो एक यूजर ने पायल की तारीफ करते हुए लिखा है उफ मैं मरजावां . . .

टेलीविजन से की थी कैरियर की शुरूआत

पायल राजपूत ने टेलीविजन की दुनिया में भी काम किया है. उन्होंने सपनो से भरे नैना से अपने टीवी कैरियर की शुरूआत की थी.इसके बाद उन्होंने आखिर बहू भी तो बेटी ही है में सिया की मुख्य भूमिका निभाई थी. स्टार प्लस के शो गुस्ताख दिल में ईशानी के रूप में और महाकुंभ में: एक रहस्या, एक कहानी में माया के रूप में पायल नजर आ चुकी हैं.

कोविड टेस्ट वाले वीडियो की खूब हुई थी चर्चा

26 सितंबर को, पायल ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्हें कोविद -19 टेस्ट देते हुए चिल्लाते और रोते हुए देखा जा सकता है। एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता को उनके स्वाब को लेने की कोशिश कर रहा है, जिसमें पायल काफी असहज महसूस कर रही हैं,. अपने कैप्शन में पायल ने लिखा कि वह परीक्षण करने से पहले वास्तव में डर गई थी और इसे देखा जा सकता है.

पायल राजपूत को आखिरी बार डिस्को राजा में देखा गया था, जो 24 जनवरी, 2020 को रिलीज़ हुई थी. उन्होंने एक तमिल फिल्म साइन की है जिसका नाम एंजेल और तेलुगु फिल्म है जिसका नाम नरेंद्र है, जो उत्पादन के विभिन्न चरणों में हैं.

पायल राजपूत हाल ही में हैदराबाद से मुंबई में बेस शिफ्ट हुईं. उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में एक आधिकारिक घोषणा आने वाले हफ्तों में होगी.

Posted By : Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें