Dhanbad News: कोयला अधिकारियों के परफॉर्मेंस रिलेटेड पे (पीआरपी) का भुगतान 26 जून तक होगा. इससे बीसीसीएल के दो हजार समेत कोल इंडिया के करीब 17 हजार अधिकारी लाभान्वित होंगे. बुधवार को कोल इंडिया के स्थापना विभाग के विभागाध्यक्ष सुरपुरेड्डी वी रवींद्रन ने वित्तीय वर्ष 20221-22 के पीआरपी भुगतान का आदेश जारी कर दिया है. इसके मुताबिक कोल कंपनियों को 23 जून तक किट्टी फैक्टर निकालने को कहा गया है. सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए 26 जून तक पीआरपी की राशि का भुगतान करने को कहा गया है.
स्कोर व रेटिंग में सुधार के कारण इस बार बीसीसीएल के अधिकारियों को पिछले साल से अधिक पीआरपी मिलेगा. वित्त वर्ष 2020-21 में बीसीसीएल की रेटिंग गुड थी, जबकि वर्ष 2021-22 में वेरी गुड रेटिंग प्राप्त हुई है. ऐसे में इस बार बीसीसीएल अधिकारियों को ढाई लाख से 13 लाख रुपया तक पीआरपी मिलने की उम्मीद है.
वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोल इंडिया की आठों कंपनी में सबसे खराब प्रदर्शन इसीएल व एसइसीएल का रहा है. दोनों कंपनियों को गुड रेटिंग प्राप्त हुई है, जबकि बीसीसीएल को वेरी गुड व अन्य पांच कंपनियों (सीसीएल, एनसीएल, डब्ल्यूसीएल, एमसीएल व सीएमपीडीआइ) को एक्सीलेंट रेटिंग प्राप्त हुई है. ऐसे में एक्सीलेंट रेटिंग वाले कोल कंपनियों के अधिकारियों को सबसे अधिक पीआरपी मिलेगा. जबकि वेरी गुड को उससे थोड़ा कम व गुड रेटिंग वाले को सबसे कम पीआरपी मिलेगा.
कंपनी स्कोर रेटिंग
-
बीसीसीएल 88.93 वेरी गुड (बहुत अच्छा)
-
इसीएल 61.46 गुड (अच्छा)
-
सीसीएल 91.99 एक्सीलेंट (उत्कृष्ट)
-
एसइसीएल 69.67 गुड (अच्छा)
-
एमसीएल 95.18 एक्सीलेंट (उत्कृष्ट)
-
सीएमपीडीआइ 93.56 एक्सीलेंट (उत्कृष्ट)
-
कोल इंडिया 61.5 गुड (अच्छा)
Also Read: झारखंड में आज से खुल रहे स्कूल, अब तक नहीं पहुंच सकी हैं किताबें