FasTAG से लेकर Wallet तक, इस महीने के बाद PayTm पर क्या चलेगा और क्या नहीं? यहां जानिए
RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक की तमाम सर्विसेस पर नये डिपॉजिट लेने और क्रेडिट ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी है. RBI ने बताया है कि पेटीएम पेमेंट के किसी भी कस्टमर के अकाउंट में अभी कोई डिपॉजिट या फिर क्रेडिट ट्रांजैक्शन नहीं होगा.
RBI ने Paytm पेमेंट बैंक लिमिटेड को झटका देते हुए कई प्रतिबंध लगा दिये हैं.
दरअसल, मार्च 2022 में रिजर्व बैंक ने PPBL को नये कस्टमर्स जोड़ने से मना किया था.
बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक से नये कस्टमर्स जोड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की बात कही थी.
जांच में पाया गया है कि पेटीएम में इसका पालन नहीं किया है, जिसके बाद रिजर्व बैंक ने PPBL पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाये हैं.
RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक की तमाम सर्विसेस पर नये डिपॉजिट लेने और क्रेडिट ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी है.
RBI ने बताया है कि पेटीएम पेमेंट के किसी भी कस्टमर के अकाउंट में अभी कोई डिपॉजिट या फिर क्रेडिट ट्रांजैक्शन नहीं होगा.
Also Read: Paytm Payments Bank की कई सर्विसेज हो जाएंगी बंद, RBI के फैसले से धड़ाम से गिरे कंपनी के शेयरयूजर्स पर इसका असर क्या होगा?
अगर आपका अकाउंट पेटीएम बैंक में है, तो यह आपके लिए थोड़ी चिंता वाली बात है.
हालांकि, RBI ने कहा है कि ग्राहक अपने पैसे बिना किसी रोकटोक के पेटीएम बैंक से निकाल सकते हैं.
Action against Paytm Payments Bank Ltd under Section 35A of the Banking Regulation Act, 1949https://t.co/bswaWHSxtk
— ReserveBankOfIndia (@RBI) January 31, 2024
इसके अलावा, आप पेटीएम से फास्टैग रीचार्ज नहीं कर पाएंगे. 31 जनवरी तक अगर आपने अपना KYC अपडेट नहीं किया हो, तो आप Paytm FasTAG वैसे भी यूज नहीं कर पाते.
अगर पेटीएम बैंक से कोई EMI या स्टेटमेंट पेंडिंग है, तो उसे जल्द क्लियर करा लेना बेहतर होगा.
Also Read: PhonePe, GPay और PayTm पर इस तरह बदलें अपना UPI पिन, जानें आसान स्टेप्सपेटीएम बैंक अकाउंट में कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं हो पाएगा. न ही, आप कोई टॉप-अप कर पाएंगे, गिफ्ट कार्ड भी सेंड नहीं कर पाएंगे और ना ही पेटीएम वॉलेट रीचार्ज कर पाएंगे.
नये प्रतिबंध 29 फरवरी के बाद लागू होंगे. उसके बाद किसी Paytm कस्टमर के अकाउंट, वॉलेट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, FasTags, NCMC कार्ड में ना तो कोई डिपॉजिट होगा ना ही क्रेडिट ट्रांजैक्शन हो पाएगा.
हालांकि, कस्टमर्स अपने अकाउंट में मौजूद बैलेंस खत्म होने तक सुविधाओं को यूज कर सकेंगे.
29 फरवरी 2024 के बाद Paytm यूजर्स को UPI और भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट जैसी सर्विसेस को छोड़कर दूसरी सर्विसेस नहीं मिलेंगी.
कुल मिलाकर यह कि पेटीएम का इस्तेमाल UPI पेमेंट के लिए कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपका अकाउंट दूसरे बैंक में होना चाहिए, ना कि पेटीएम बैंक में.