Paytm Share: पेटीएम निवेशकों के लिए जरूरी खबर! BSE और NSE ने ट्रेडिंग को लेकर बदला नियम, तुरंत देखें अपडेट
Paytm Share: कंपनी ने हालिया कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा कि मार्च की शुरुआत तक परिचालन पूरी तरह से सामान्य हो जाना चाहिए और वह अन्य बैंकों के साथ साझेदारी करने की योजना में तेजी ला रही है.
Paytm Share Update: पेटीएम के शेयरों में पिछले दो दिनों में 20-20 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा है. पेटीएम के शेयर का भाव अब 2021 में अपनी IPO पेशकश से लगभग 78% नीचे है. कंपनी ने हालिया कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा कि मार्च की शुरुआत तक परिचालन पूरी तरह से सामान्य हो जाना चाहिए और वह अन्य बैंकों के साथ साझेदारी करने की योजना में तेजी ला रही है. इस बीच, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने पेटीएम की ट्रेडिंग लिमिट को घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है. इसका अर्थ है कि अब दस फीसदी पर ही शेयरों में लोअर सर्किट लग जाएगा.
क्यों आरबीआई को लगाना पड़ा पेटीएम बैंक पर प्रतिबंध
धन शोधन संबंधी चिंताओं और वॉलेट पेटीएम तथा इसकी बैंकिंग शाखा के बीच सैकड़ों करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन के कारण भारतीय रिजर्व बैंक को विजय शेखर शर्मा द्वारा संचालित इकाइयों पर शिकंजा कसना पड़ा. सूत्रों ने यह जानकारी दी. आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी, 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का निर्देश दिया था. आरबीआई ने एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम व्यापक प्रणाली ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट के बाद उठाया गया है. इन रिपोर्टों से भुगतान बैंक में लगातार नियमों के गैर-अनुपालन और सामग्री पर्यवेक्षण से जुड़ी चिंताएं सामने आईं. आरबीआई ने इसके पहले 11 मार्च, 2022 को पीपीबीएल को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक दिया था.
वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम की 49% हिस्सेदारी
आरबीआई ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को बचत बैंक खाते, चालू खाते, प्रीपेड माध्यम, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) सहित अपने खातों से शेष राशि की निकासी या उपयोग की अनुमति किसी प्रतिबंध के बगैर दी जाएगी. वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है लेकिन वह इसे अपनी सहयोगी के रूप में वर्गीकृत करता है, न कि अनुषंगी कंपनी के रूप में. सूत्रों ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के पास लाखों गैर-केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) अनुपालन वाले खाते थे और हजारों मामलों में कई खाते खोलने के लिए एक ही पैन का उपयोग किया गया था. सूत्रों ने कहा कि ऐसे उदाहरण हैं, जहां लेनदेन का कुल मूल्य करोड़ों रुपये में है, जिससे धन शोधन की चिंताएं बढ़ रही हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.