दरभंगा एयरपोर्ट को बाढ़ के खतरे से बचाने की तैयारी, वायुसेना स्टेशन के रिंग बांध पर सड़क बनाएगी सरकार
Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट पर बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए बिहार सरकार ने वायुसेना स्टेशन के अंदर रिंग बांध पर पीसीसी सड़क बनाने का फैसला किया है.
दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) पर अब बाढ़ का खतरा नहीं मंडराएगा. बिहार सरकार ने इस संभावित खतरे से निपटने की तैयारी तेज कर दी है. जल संसाधन विभाग वायु सेना स्टेशन के अंदर रिंग बांध पर पीसीसी सड़क का निर्माण करेगा. इस प्रोजेक्ट पर करीब 14 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे.
वायु सेना स्टेशन के अंदर रिंग बांध पर पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा. साथ ही चट्टी चौक के नाला के पीसीसी परत का भी काम किया जाएगा. इससे दरभंगा एयरपोर्ट पर बाढ़ के संभावित खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है. बता दें कि बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कुछ महीने पहले वायु सेना स्टेशन के अंदर का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने बांध की स्थिति जर्जर पाई थी.
बांध के जर्जर होने से दरभंगा एयरपोर्ट के अंदर बाढ़ का पानी प्रवेश करने की आशंका जताई जाती रही है. सरकार ने इस मामले पर को गंभीरता से लेते हुए अब इसके समाधान में जुट गइ है ताकि एयरपोर्ट पर फ्लाइट की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़े. वायुसेना स्टेशन के अंदर 12 किलोमीटर का रिंग बांध है. इसे मजबूत बनाने का काम अब शुरू कर दिया जाएगा.
Also Read: हाजीपुर के श्रम अधिकारी के घर से बोरी व बैग में भरे मिले करोड़ों रुपये, पटना और मोतिहारी में निगरानी की रेडबांध पर बनने वाले सड़क के साथ ही बांध के अंदर सुंदरवन में एक एंटी फ्लड स्लूइस गेट भी बनाया जाएगा. जिसके लिए विभाग के द्वारा निविदा मांगी गई है. वहीं जल संसाधन विभाग चट्टी चौक के नाला के पीसीसी का भी काम करेगा. दरभंगा एयरपोर्ट पर बाढ़ के संभावित खतरे को इन परियोजनाओं से कम करने की ओर एक बड़े कदम के रुप में इसे देखा जा रहा है.
Published By: Thakur Shaktilochan