Pele Health Update: कोविड संक्रमित हुए महान फुटबॉलर पेले, परिवार ने कहा- ‘जान को खतरा नहीं’

Pele Health Update: ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले कोविड-19 के संक्रमण से प्रभावित हो गए हैं, जबकि उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. परिवार के अनुसार उन्हें जान का कोई खतरा नहीं है जबकी पेले अभी भी कैंसर से जूझ रहे हैं.

By Sanjeet Kumar | December 5, 2022 1:13 PM
an image

Pele Health Update: ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले के हेल्थ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. उनकी हालत अब स्थिर बतायी जा रही है. अल्बर्ट आइंस्टीन हॉस्पिटल के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में इस 82 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी के स्वास्थ्य स्थिति खराब नहीं हुई है और वह अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं पेले की दो बेटियों ने कहा कि ‘पेले कोविड-19 के कारण हुए श्वसन संक्रमण के इलाज के लिए मंगलवार से अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी जान को कोई खतरा नहीं है.

पेले को जान का खतरा नहीं, जल्द ठीक होने की उम्मीद

पेले की बेटी केली और फ्लाविया नैसिमेंटो ने रविवार रात मीडियो को बताया कि, ‘पेले को सांस के संक्रमण से पूरी तरह ठीक होने के बाद साओ पाउलो में अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है. पेले की कैंसर के कारण कीमोथेरेपी भी चल रही है. नैसिमेंटो ने टीवी ग्लोबो से कहा, ‘वह बीमार हैं, वह उम्रदराज हैं लेकिन फिलहाल वह फेफड़े में संक्रमण की वजह से अस्पताल में हैं. जब वह बेहतर महसूस करेंगे तो उन्हें दोबारा घर ले जाया जाएगा.’ केली अमेरिका में रहती हैं और उन्होंने वीडियो पर बात की. उन्होंने कहा, ‘वह इस समय अस्पताल से अलविदा नहीं कहने वाले.’

Also Read: FIFA World Cup 2022: इंग्लैंड ने सेनेगल को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनायी जगह, फ्रांस से होगी भिड़ंत
कैंसर से जूझ रहे हैं पेले

आपको बता दें कि दुनिया भर में पेले के नाम से मशहूर एडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो का सितंबर 2021 में कोलन ट्यूमर हटाया गया था, लेकिन परिवार या अस्पताल ने यह नहीं बताया कि क्या यह अन्य अंगों में फैला है. पेले को अभी तक कैंसर से मुक्ति नहीं मिली है और वह डॉक्टरों की सलाह से दवाई ले रहे हैं. फ्लाविया नैसिमेंटो ने साक्षात्कार में कहा कि फ्लाविया ने कहा, ‘लोगों का यह कहना बहुत अनुचित है कि वह अपने जीवन के अंतिम लम्हों में हैं, वह गहन चिकित्सा में है. दोस्तों, यह सच नहीं है. हम पर विश्वास करो.’ उन्होंने कहा, ‘वह गहन चिकित्सा में नहीं है, वह एक नियमित कमरे में हैं. उन्हें कोई खतरा नहीं है, उनका इलाज चल रहा है.’

ब्राजील को छठा खिताब उठाते हुए देखेंगे पेले

समाचार पत्र फोल्हा डि एस पाउलो ने शनिवार को कहा था कि पेले की कीमोथेरेपी काम नहीं कर रही है और डॉक्टरों ने उन्हें गहन चिकित्सा में रखने का फैसला किया है. आर्थर अरांतेस डो नैसिमेंटो ने कहा कि वह फोन पर पेले के साथ विश्व कप मैचों पर चर्चा कर रहे हैं जो उनका मानना है कि यह दर्शाता है कि 82 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी अस्पताल में पूरी तरह से सचेत है. आर्थर ने कहा, ‘वह ठीक होने जा रहे हैं, इसमें थोड़ा समय लगेगा. वह ब्राजील को छठा खिताब उठाते हुए देखेंगे.’ पेले ने ब्राजील को 1958, 1962 और 1970 के विश्व कप खिताब दिलाने में मदद की. वह 92 मैच में 77 गोल के साथ टीम के सर्वकालिक शीर्ष स्कोरर हैं. (भाषा इनपुट)

Exit mobile version