Pele Health Update: ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले की हालत नाजुक, अस्पताल में ही बिताना पड़ेगा क्रिसमस

महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. उनके कैसर का स्तर बढ़ गया है और उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में ही बिताना पड़ेगा. बढ़ते कैंसर की वजह से पेले के हृदय, किडनी और लीवर पर भी असर दिखने लगा है और उनकी समुचित चिकित्सा की जा रही है. पेले 29 नवंबर को अस्पताल में भर्ती हुए थे.

By AmleshNandan Sinha | December 22, 2022 5:45 PM
an image

ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले की हालत एक बार फिर गंभीर हो गयी है और उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में ही बिताना पड़ेगा. उम्मीद है क्रिसमस के मौके पर भी वह अस्पताल में ही रहेंगे. पेले पर निगरानी रख रही मेडिकल टीम का कहना है कि उनका कैंसर बढ़ गया है और इसकी वजह से उनकी लीवर और किडनी पर भी असर पड़ रहा है. उनका उचित उपचार किया जा रहा है, लेकिन उन्हें कुछ और दिन अस्पताल में रहना होगा.

अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती हैं पेले

साओ पाउलो में अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल ने एक बयान में कहा कि 82 वर्षीय पेले को गुर्दे और हृदय रोग की वजह से अधिक देखभाल की आवश्यकता है. बयान में उनके कैंसर की प्रगति की भी सूचना दी गयी. लेकिन यह भी कहा कि पेले गहन देखभाल में नहीं हैं. पेले को 29 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जब उनकी मेडिकल टीम ने कीमोथेरेपी उपचार का पुनर्मूल्यांकन किया था.

कैंसर का हुआ था ऑपरेशन

कैंसर का पता चलने के बाद सितंबर 2021 में कोलन ट्यूमर को हटाने के लिए पेले की सर्जरी की गयी थी, उसके बाद से उन्हें कीमोथेरेपी दी जा रही है. इस महीने की शुरुआत में, पेले की बेटियों केली नैसिमेंटो और फ्लाविया अरांतेस ने उनके फैंस को एक संदेश दिया था, जिसमें उनके स्वास्थ्य में सुधार की बात कही गयी थी. दोनों ने इस बात का खंडन किया था कि पेले को जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है. अस्पताल के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी.

Also Read: Pele on FIFA WC 2022: अर्जेंटीना के वर्ल्ड चैंपियन पर पेले ने दी बधाई, बोले- ‘माराडोना मुस्करा रहे होंगे’
बेटियों ने किया अपडेट

पेले की बेटियों ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक संदेश में कहा कि वे अपने पिता के साथ अस्पताल में क्रिसमस मनायेंगी. उन्होंने लिखा, घर पर हमारा क्रिसमस निलंबित कर दिया गया है. 1958, 1962 और 1970 में तीन फीफा वर्ल्ड कर जीतने वाले पेले ने ब्राजील की ओर से 77 गोल किये. हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप 2022 में ब्राजील के नेमार ने पेले के 77 गोल की बराबरी कर ली. पेले ने कतर विश्व कप के दौरान नियमित रूप से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें अर्जेंटीना के शीर्ष पुरस्कार लेने के बाद कप्तान लियोनेल मेसी को बधाई का संदेश भी शामिल था.

Exit mobile version