Pele Hospitalized: महान फुटबॉलर पेले गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, नेमार-एम्बाप्पे ने की मांगी दुआ

ब्राजील के अस्पताल में भर्ती पेले की हालत नाजुक बतायी जा रही है. उन्हें कैंसर है और डॉक्टर्स के मुताबिक उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है. ब्राजीली मीडिया के मुताबिक, उन्हें पैलिएटिव केयर में शिफ्ट किया गया है.

By Sanjeet Kumar | December 4, 2022 9:18 AM

Pele Hospitalized Brazil: कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 के बीच ब्राजील से फुटबॉल फैंस के लिए एक बूरी खबर आई है. फुटबॉल जगत के महान खिलाड़ी पेले की हालत नाजुक बतायी जा रही है. उन्हें गंभीर हालत में साओ पाउलो के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पेले को कैंसर है और सामान्य जांच के लिए अस्पताल लाया गया था, लेकिन इलाज का बहुत फायदा नहीं दिख रहा है. पेले की काफी दिनों से कीमोथेरेपी चल रही थी, पर अब इस दवा का उनके शरीर के अंगों पर कोई असर नहीं हो रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर उनके बेहतर स्वास्थय के लिए लगातार प्रार्थनाएं किए जा रहे हैं.

पेले की हालत नाजुक

पेले को 30 नवंबर को साओ पाओलो के अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में दाखिल कराया गया था. अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक, 82 साल के पेले के शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है. उनके ऊपर कीमोथैरेपी का कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. पेले कैंसर से जूझ रहे हैं. पेले के अस्पताल जाने के बाद यह बताया जाने लगा कि उनकी हालत गंभीर है, लेकिन उनकी बेटी केली नैसिमेंटो ने इसे खारिज किया था. वहीं ब्राजील की मीडिया के मुताबिक पेले की मौजूदा हालत को देखते हुए उन्हें पैलिएटिव केयर में शिफ्ट किया गया है, इसे एंड ऑफ लाइफ केयर कहा जाता है. पेले की गंभीर बीमारी की खबर सामने आते ही पूरी दुनिया में शोक की लहर है. लोग उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.


Also Read: FIFA World Cup: मेसी के मैजिक से अर्जेंटीना ने क्वार्टर फाइनल में बनायी जगह, ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया
पेले ने किया था सकारात्मक ट्विट

पेले ने शनिवार को ट्विटर के जरिए अपने फैंस को संदेश दिया था. उन्होंने लिखा, ‘मेरे दोस्तों, मैं सभी को शांत और सकारात्मक रखना चाहता हूं. मैं बहुत आशा के साथ मजबूत हूं और हमेशा की तरह अपने उपचार का पालन करता हूं. मुझे मिली सभी देखभाल के लिए मैं पूरी मेडिकल और नर्सिंग टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं. मुझे ईश्वर पर बहुत भरोसा है और दुनिया भर में आपसे मिले प्यार का हर संदेश मुझे ऊर्जा से भरपूर रखता है. सभी चीजों के लिए धन्यवाद!’ वहीं नेमार-एम्बाप्पे ने समेत कई फुटबॉल खिलाड़ियों ने उनके स्वस्थय होने की दुआ मांगी है.


पेले का फुटबॉल करियर

पेले ने अपने करियर में 1958, 1962 और 1970 में ब्राजील को तीन बार फीफा वर्ल्ड कप जिताया था. उन्होंने ब्राजील के लिए 92 मैच में 77 गोल किए थे. अपने करियर में पेले ने 1363 मैच खेले और 1281 गोल दागे थे. पेले ने फुटबॉल में जो नाम हासिल किया, वैसा और कोई खिलाड़ी अब तक हासिल नहीं कर सका है. महान फुटबॉल खिलाड़ी का तमगा उन्हें आज भी हासिल है. उन्होंने 17 साल 283 दिन की उम्र में पहली बार 1958 में वर्ल्ड कप खेला था. उस साल पेले ने सूडान के खिलाफ फाइनल मैच में 2 गोल दागे थे.

Next Article

Exit mobile version