यूपी बोर्ड एग्जाम का आवेदन समय से जमा न करने पर पड़ेगी पेनाल्टी, फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें ख्याल
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त तक है. इसलिए रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, इलाहाबाद की वेबसाइट पर समय से आवेदन कर दें. आइए जानते हैं पूरी डिटेल
बरेली : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त तक है. इसलिए रेगुलर (संस्थागत) और प्राइवेट (व्यक्तिगत) स्टूडेंट माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, इलाहाबाद की वेबसाइट पर समय से आवेदन कर दें. स्टूडेंट बोर्ड एग्जाम के आवेदन की अंतिम तिथि का इंतजार बिल्कुल भी न करें. क्योंकि अंतिम समय में आवदेन करने के दौरान यूपी बोर्ड की वेबसाइट में अक्सर दिक्कत आती है.
पूर्व के वर्षों में भी यह समस्या आई है. इससे स्टूडेंट के आवेदन फार्म अटक जाते हैं. इसलिए स्टूडेंट समय से आवेदन कर दें. इसके साथ ही समय से आवेदन न करने पर पेनाल्टी (विलंब शुल्क) भी लिया जाता है. यूपी बोर्ड की निर्धारित तिथि 5 अगस्त तक आवेदन करने से पेनाल्टी से बचा जा सकता है. मगर 5 अगस्त के बाद 10 से 20 अगस्त के बीच आवेदन जमा करने पर 100 रुपए की पेनल्टी लगेगी. यूपी बोर्ड की निर्धारित फीस के साथ 100 रुपए अतिरिक्त देने होंगे. इसके बाद 21 अगस्त को बोर्ड की ओर से सभी आवेदन फॉर्म ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे.
इन बातों का रखें ख्याल
यूपी बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों से साफ सुथरा फोटो, जन्म तिथि, विषय आदि भरने को कहा गया है. इसके साथ ही अभिभावकों को भी आवेदन फॉर्म की जांच करने की सलाह दी गई है. जिससे आवेदन में कोई दिक्कत न रहे. फोटो नया और वर्तमान का होना चाहिए.
Also Read: सावन का पहला सोमवार आज, बरेली में हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय, श्रद्धालुओं ने शिव मंदिरों में किया जलाभिषेक
यह है बोर्ड एग्जाम की फीस
यूपी बोर्ड की तरफ से हाईस्कूल के रेगुलर स्टूडेंट की आवेदन फीस 500.75 रुपए, प्राइवेट की 706 निर्धारित की गई है. इसके साथ ही क्रेडिट सिस्टम के तहत आवेदन करने वाले हाई स्कूल के रेगुलर स्टूडेंट को 200.75 रुपए और प्राइवेट स्टूडेंट को 306 रुपए आवदेन फीस जमा करनी होगी. इंटरमीडिएट के रेगुलर स्टूडेंट को आवेदन फीस के रूप में 600.75 रुपए, प्राइवेट को 806, इंटरमीडिएट कृषि (एग्रीकल्चर) और कमर्शियल (व्यवसायिक) स्टूडेंट की फीस 600.75, एग्रीकल्चर और कमर्शियल के फेल स्टूडेंट की आवेदन फीस 800 रुपए निर्धारित की गई है. यह फीस स्कूलों के प्रिंसिपल चालान के माध्यम से कोषागार (ट्रेजरी) में जमा करेंगे.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली