औरंगाबाद : जिले में कोरोना के रफ्तार से दहशत का माहौल है. शहर से लेकर गांव तक कोरोना का कहर जारी है. इधर पॉश मशीन पर अंगूठा लगाकर खाद्यान्न लेने वाले लाभुक और लगवाने वाले डीलर भी डरे सहमे है. इस मसले पर कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन व फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने डीएम सौरभ जोरवाल का ध्यान आकृष्ट कराया है.
अध्यक्ष ने कहा है कि जिले में कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कई विक्रेताओं की मौत भी कोरोना की चपेट में आने से हुई है. ऐसे में सैकड़ों लाभुकों को एक ही मशीन पर अंगूठा लगा कर खाद्यान्न वितरण करना खतरे से खाली नहीं है.
विक्रेताओं में कोरोना संक्रमण के कारण डर का माहौल है. बहुत से विक्रेता भय से दुकान चलाने में असमर्थता जाहिर कर रहे है. विक्रेता द्वारा हमेशा मांग रखी जा रही है कि डीएम से मिल कर अपनी समस्या को रखा जाये. ऐसे में डीलरों की मांग सरकार तक पहुंचायी जाये. अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि इसी माह जुलाई से विक्रेताओं के अंगूठा से वितरण करवाने का आदेश दिलाया जाये,ताकि संक्रमण की आशंका न हो.
अध्यक्ष ने डीएम को दिये आवेदन में स्पष्ट तौर पर कहा है कि अगर विक्रेताओं की बात नहीं मानी गयी तो सभी विक्रेता हड़ताल पर जाने को विवश हो जायेंगे. ज्ञात हो कि कोरोना काल में डीलरों ने कोराना योद्धा के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया और लाभुकों तक सामग्रियां पहुंचायी. पूर्व में भी डीलरों ने पॉस मशीन से होने वाले खतरे के प्रति जिला प्रशासन व सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था.
posted by ashish jha