भोरे : गोपालगंज जिले के भोरे में हुए युवा उद्यमी रामाश्रय सिंह हत्याकांड में इंसाफ की मांग को लेकर समर्थकों के साथ रामाश्रय सिंह के परिजन सोमवार को लक्षीचक स्थित तालाब पहुंचे और जल सत्याग्रह शुरू किया. महिलाओं के साथ सैकड़ों बच्चे भी मौजूद रहे. पानी में जितने लोग उतरे थे, उतने ही लोग बाहर भी समर्थन में खड़े थे. सभी लोगों के हाथों में तिरंगे झंडे और न्याय की मांग करती हुई तख्तियां थीं.
तालाब के पास का पूरा इलाका ‘जस्टिस फॉर रामाश्रय सिंह’ के पोस्टरों से पट गया था. सोमवार से भोरे के लक्षीचक में शिवालय के पीछे स्थित तालाब में जल सत्याग्रह शुरू कर दिया है. जल सत्याग्रह में शामिल परिजनों ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.
Also Read: गलवान घाटी ही नहीं द्वितीय विश्वयुद्ध से लेकर करगिल विजय तक कई मोर्चों पर बिहार बटालियन ने लहराया है वीरता का परचमजल सत्याग्रह में रामाश्रय सिंह की पत्नी सुनीता देवी, हरिनारायण सिंह, उनके पुत्र महेश कुमार सहित रामाश्रय सिंह के समर्थक शामिल थे. परिजनों का कहना है कि वे तब तक इस सत्याग्रह को बंद नहीं करेंगे, जब तक पुलिस हत्याकांड में नामजद आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर लेती.
Also Read: कोरोना मरीजों के साथ-साथ बूढ़ों, बच्चों, गर्भवती और बीमार के स्वास्थ्य को लेकर विशेष सतर्कता की जरूरत : CM नीतीशPosted By: Kaushal Kishor