अब रांची से देवघर आने-जाने वालों को होगी सहूलियत, जल्द बनेगी गिरिडीह बाइपास सड़क

सांसद श्री चौधरी ने कहा कि 24 किमी लंबी गिरिडीह बाईपास कड़क की प्रशासनिक स्वीकृति निर्गत करने के लिए विभाग को निर्देशित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2024 5:17 AM

गिरिडीह : 440 करोड़ की लागत से बनने वाली गिरिडीह बाईपास सड़क की स्वीकृति मिल गयी है. गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने इसकी जानकारी दी. कहा कि शीघ्र ही इस मामले को लेकर विभागीय स्तर से अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. बता दें कि गिरिडीह बाइपाससड़क समेत कई उच्च पथ के निर्माण को लेकर सांसद श्री चौधरी केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में बुधवार को मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने गिरिडीह बाईपास सड़क, बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत गझंडी मोड़ से हुरलुंग भाया चतरो चट्टी 27 किमी का सड़क, ललपनिया रजरप्पा मोड़ से रजरप्पा तक 20 किमी तथा रामगढ़ जिले के फोरलेन रोड में एनएच 33 पर शांडी मोड़ से बिजुलिया तक 12.8 किमी पथ के निर्माण की स्वीकृति देने की मांग की. सांसद ने कहा कि गिरिडीह शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया गया और बताया गया कि एक लंबे अरसे से गिरिडीह में बाईपास सड़क की मांग की जा रही है.

रांची से देवघर आने-जाने वालों को होगी सहूलियत

इस सड़क के निर्माण से रांची से देवघर जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी.सांसद श्री चौधरी ने कहा कि 24 किमी लंबी गिरिडीह बाईपास कड़क की प्रशासनिक स्वीकृति निर्गत करने के लिए विभाग को निर्देशित कर दिया गया है. स्वीकृति से संबंधित अधिसूचना शीघ्र ही जारी होगी. बताया कि इस सड़क का निर्माण गिरिडीह-डुमरी पथ पर जोड़ापहाड़ी से लेकर गिरिडीह-बेंगाबाद पथ पर महुआर तक होगी. इस पर लगभग 440 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. डीपीआर के साथ प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री को दे दिया गया है. आजसू के जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव ने कहा कि गिरिडीह के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरी होगी. इस सड़क के बनने से जहां शहरी क्षेत्र पर वाहनों का लोड घटेगा, वहीं डुमरी से देवघर जाने वाली सड़क पर आवागमन आसान हो जायेगा. लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. बाईपास रोड से लगभग दो दर्जन से भी ज्यादा गांव जुड़ेंगे.

Also Read: गिरिडीह में फिर पकड़ाए 4 शातिर साइबर अपराधी, इस तरह ब्लैकमेल करके लोगों से ऐंठते थे पैसे

Next Article

Exit mobile version