Mamata Banerjee on Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन संकट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार की आलोचना की है. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार की आलोचना नहीं करना चाहतीं, लेकिन यह भी कह दिया कि विदेश के मामलों में हमने कई बार देखा है कि सरकार के विभागों के बीच समन्वय का घोर अभाव देखा गया है. राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की है. यही वजह है कि हमारे विद्यार्थी युद्धग्रस्त यूक्रेन (Indian Students Stuck in Ukraine) में इस संकट में फंस गये.
ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं सरकार की आलोचना नहीं करना चाहती. खासकर विदेश मामलों में, क्योंकि हम सब एक हैं. लेकिन, कई बार मैंने देखा है कि विदेश से जुड़े मामलों में समन्वय का अभाव देखा गया है. साथ ही राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश सरकार ने की है. यही वजह रही कि हम स्थिति का आकलन करने में पीछे रह गये और हमारे बच्चे युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंस गये.
ममता बनर्जी ने कहा कि यूक्रेन में किसी की मौत हो गयी, कुछ लोग यहां-वहां भाग रहे हैं. कोई बंकर में इंतजार कर रहा है, तो कोई रोमानिया में इंतजार कर रहा है. बहुत से ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें भोजन नहीं मिल रहा. वे भोजन की तलाश में निकलते हैं और मार दिये जाते हैं. जब सरकार को हालात की जानकारी थी, तो उसने पहले ही विद्यार्थियों को यूक्रेन से निकालने की शुरुआत क्यों नहीं की गयी.
Also Read: 31 विमानों से 6300 भारतीयों को यूक्रेन से निकाला जायेगा, ‘ऑपरेशन गंगा’ पर PM मोदी, राहुल ने कही ये बात
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी सरकार की पीठ थपथपायी. उन्होंने कहा कि दार्जीलिंग में लोकतंत्र फिर से बहाल हो गया है. मुझे इसकी खुशी है. तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ने कहा कि दार्जीलिंग की पांच पार्टियों ने चुनाव लड़े. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाली सभी पार्टियों से हमारे अच्छे संबंध हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि जल्द ही गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (Gorkhaland Territorial Administration) के चुनाव कराये जायेंगे.
Somebody died, some people are moving from here & there. somebody is waiting in bunkers, somebody is waiting in Romania, somebody is not getting food. They search for food & get killed. When the Govt was aware of developments, why didn't they bring the students earlier?: WB CM pic.twitter.com/cSnyf23yrV
— ANI (@ANI) March 2, 2022
ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के नगर निकाय चुनावों में तृणमूल कांग्रेस को जिस तरह से एकतरफा जीत हासिल हुई है, उससे उनकी पार्टी के हौसले बुलंद हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव का प्रचार करने के लिए वाराणसी जा रही हैं. वह काशी विश्वनाथ मंदिर भी जायेंगी.
Posted By: Mithilesh Jha