पैरोकार के ऊपर तीन लोगों ने किया जानलेवा हमला, फायर मिस होने से बची जान, मामले की जांच में जुटी पुलिस
आगरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर एक पैरोकार के ऊपर तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया है. हालांकि कि इस दौर कई राउंड फायरिंग भी करने की सूचना है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
आगरा. आगरा के एक थाने में तैनात पैरोकार पर कुछ लोगों ने देर शाम को उनके पक्ष में पैरोकारी ना करने पर जानलेवा हमला कर दिया. मौके पर भीड़ एकत्रित होने के बाद पैरोकार किसी तरह से जान बचाकर थाना एत्माद्दौला पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित आरक्षी का कहना है कि आरोपियों ने उसके ऊपर फायरिंग भी की. अगर फायर मिस ना होता तो शायद उसकी जान चली जाती. हालांकि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पैरोकार पर जानलेवा हमला
जानकारी के अनुसार आरक्षी अंकित सिंह थाना एत्माद्दौला में पैरोकारी का काम करता है. अंकित सिंह का कहना है कि मंगलवार शाम को 7:30 बजे वह न्यायालय से कुछ जरूरी काम समाप्त कर वापस लौट रहा था. इसी दौरान थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के रामबाग पुल पर दो बाइक पर सवार तीन लोगों ने उसे घेर लिया और उसके साथ अभद्रता व मारपीट करने लगे. आरक्षी ने बताया कि जिन तीन लोगों ने उसके साथ अभद्रता की उसमें हंमबीर सिंह उसका जीजा और एक तीसरा अज्ञात व्यक्ति भी मौजूद था. इन लोगों ने पीड़ित आरक्षी से कहा कि तुम हमारे पक्ष में न्यायालय में पैरोकारी क्यों नहीं करते हो. इसी बात को लेकर तीनों आरोपी पैरोकार के साथ अभद्रता व मारपीट करने लगे.
Also Read: मुख्यमंत्री आवास पर उन्नाव के युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, अस्पताल में भर्ती, मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं पीड़ित आरक्षी अंकित ने आरोप लगाया कि हंमबीर सिंह के जीजा ने विवाद के दौरान कार से अवैध तमंचा निकाला और उसके ऊपर फायर कर दिया. लेकिन फायर मिस होने के चलते आरक्षी बच गया. वहीं विवाद होता देख मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए. पीड़ित आरक्षी ने इसकी शिकायत थाना एत्माद्दौला में की है. थाना एत्माद्दौला प्रभारी राजकुमार का कहना है कि आरक्षी की तहरीर के अनुसार हंमबीर सिंह और उसके जीजा व एक अज्ञात व्यक्ति पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश जारी है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.