24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के बाद धनबाद के लोग परेशान, सड़क से लेकर घरों में घुस रहा नाले का पानी

बारिश की वजह से शहर के लोग परेशान हैं, परेशानी का कारण उनके घर या आसपास की सड़कों पर जल जमाव है. हालात यहां तक पहुंच जा रहे हैं कि नाली का पानी सड़कों से होते हुए घर में घुस जा रहा है.

धनबाद, सूरज तिवारी : बारिश शहरवासियों के लिए जलजमाव दर्द का पैगाम लेकर आती है. ऐसा नहीं है कि बारिश की वजह से शहर के लोग परेशान हैं, परेशानी का कारण उनके घर या आसपास की सड़कों पर जल जमाव है. हालात यहां तक पहुंच जा रहे हैं कि नाली का पानी सड़कों से होते हुए घर में घुस जा रहा है. इससे बीमारियों की आशंका बढ़ गयी है. प्रभात खबर ने शहर की तीन कॉलोनियों का जायजा लिया और वहां के हालात समझने की कोशिश की.

सावन में जितनी बारिश होनी चाहिए, उतनी बारिश हो नहीं रही, फिर भी हल्की बारिश हंस विहार कॉलोनी के लोगों के लिए चेतावनी थी. हंस विहार कॉलोनी की मोड़ के पास एक बड़ा नाला है. इसमें बरटांड़, धैया व इस कॉलोनी का नाला आकर जुड़ता है. इसके बाद यह नाला सीएमआरआइ जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के किनारे लगे ठेले खोमचे के दुकानदार नाले का स्लैब खिसकाकर कचरा इसी में गिरा देते हैं. इससे यह नाला हमेशा जाम रहता है. जब भी बारिश होती है, तब यहां स्थित दुकानों में व कॉलोनी के सभी घरों में ढाई से तीन फीट तक पानी घुस जाता है. इससे दुकानदारों को हर बरसात में लाखों का नुकसान होता है. लोगों के अनुसार नगर निगम सिर्फ नाला के मुहान के पास सफाई करवाता है. इस कारण ऐसे हालात बार बार उत्पन्न हो जाते हैं.

हमने अपनी दुकान के आगे तीन फीट की दीवार दे दी है, बावजूद इसके पानी घुसना बंद नहीं हुआ. इस बारिश में मेरा पांच बार कारपेट, 64 हजार का जुता, चार टेबल व फायर शील्ड का पाउडर बर्बाद हो गया. अब मैं अपना नुकसान बर्दाश्त नहीं कर सकता. कुछ महीनों में दुकान गोल बिल्डिंग मोड़ में शिफ्ट कर लूंगा.

-अनुपम चौधरी, दुकानदार

हमारी क्लिनिक में हर साल पानी घुसने के कारण मशीन खराब हो जाती है. पिछले साल ही मेरी दो लाख की मशीन का खराब हो गयी थी. बारिश आते ही हम सतर्क हो जाते हैं. हमने दुकान के आगे छोटी दीवार भी दे दी है. लेकिन फिर भी इसका कुछ फायदा नहीं होता है. बहुत परेशानी होती है.

-समीर कुमार मंडल, जांच केंद्र संचालक

हाउसिंग कॉलोनी में नाला किसी काम का नहीं, सड़क पर जमा होता है पानी

हाउसिंग कॉलोनी में सड़क पर पानी जमा रहता है. इससे स्थानीय लोग काफी परेशान रहते हैं. लोगों से बात करने पर पता चला कि सड़क की फुटपाथ पर पहले पेवर ब्लॉक लगाया गया था. इसके बाद जब गैस पाइप लगाई जाने लगी तो फिर रोड को खोदा गया. काम होने के बाद जैसे-तैसे ढक दिया गया. इस कारण गड्ढा बन गया और जल जमाव होने लगा. साथ ही सड़क के बीच में भी गड्ढे हैं. यहां नाला भी है, लेकिन पानी सड़क में ही जमा रह जाता है. इधर, दुकानदार राजू तिवारी ने कहा कि सभी जन प्रतिनिधी तथा जवाबदेह इसी रास्ते से गड्ढों व पानी से होकर गुजरते हैं. लेकिन सभी नजर अंदाज कर देते हैं. कोई ध्यान नहीं देता है.

पंडित क्लिनिक रोड : जर्जर सड़क पर जलजमाव से होती है दुर्घटना

पंडित क्लिनिक रोड की सड़क जर्जर हो चुकी है. ऊपर से बारिश होने से हालत और भी खराब हो गये हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क अंतिम बार आठ से नौ साल पहले बनी थी. उसके बाद से अभी तक इसकी तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया. बारिश की वजह से अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

सालों से इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है. जनप्रतिनिधी भी इस पर ध्यान नहीं देते हैं. कुछ बूंद बारिश हुई नहीं कि हालात बहुत बुरे हो जाते हैं. तेज बारिश में तो समस्या और बढ़ जायेगी.

-भानुचंद बरनवाल

एक तो यह सड़क नौ साल पहले बनी. ठेकेदार ने गुणवत्ता युक्त सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया. इस वजह से सड़क की यह स्थिति हो गयी. ऊपर से बारिश ने हालात और बद्तर कर दिया है.

-उपेंद्र सिंह

Also Read: धनबाद SNMMCH में भर्ती संजीव सिंह को 48 घंटे से नहीं हो रहा यूरिन डिस्चार्ज, पत्नी ने की ये मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें