न्यू मटकुरिया रेलवे कॉलोनी में रिकवरी एजेंटों के बीच फायरिंग से खुली लोगों की नींद, भतीजा ने चाची को मारी गोली
झारखंड की कोयला नगरी धनबाद में बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के न्यू मटकुरिया रेलवे कॉलोनी में शुक्रवार सुबह दो पक्षों के बीच जमकर मार-पीट हुई. लाठी-डंडे के बाद गोलियां भी चलीं. मारपीट में दोनों पक्षों की महिलाएं भी भिड़ गयीं थीं. इसमें तीन लोग घायल हो गये. एक महिला की हालत अत्यंत नाजुक है. उसे दुर्गापुर ले जाया गया है.
धनबाद : झारखंड की कोयला नगरी धनबाद में बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के न्यू मटकुरिया रेलवे कॉलोनी में शुक्रवार सुबह दो पक्षों के बीच जमकर मार-पीट हुई. लाठी-डंडे के बाद गोलियां भी चलीं. मारपीट में दोनों पक्षों की महिलाएं भी भिड़ गयीं थीं. इसमें तीन लोग घायल हो गये. एक महिला की हालत अत्यंत नाजुक है. उसे दुर्गापुर ले जाया गया है.
बताया जाता है कि आज सुबह-सुबह करीब छह बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग दहल गये. ज्यादातर लोग घरों में सोये हुए थे. कुछ लोग मार्निंग वाॅक पर पर निकले थे. अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी. एक के बाद एक नाै चक्र गोली चलाये जाने की बात सामने आ रही है.
इस घटना में मीरा देवी नामक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. इलाज के लिए दुर्गापुर ले जाया गया है. पिंटू सिंह व सिंटू सिंह को भी गोली लगी है. पिंटू सिंह और उपेंद्र सिंह आपस में रिश्तेदार हैं. इन दोनों के बीच रिकवरी एजेंटी को लेकर विवाद चल रहा था. मीरा देवी, उपेंद्र सिंह की चाची है.
Also Read: IRCTC/Indian Railway News : त्योहारों में एक भी स्पेशल ट्रेन नहीं मिलने से धनबाद के यात्रियों में मायूसी, कोरोना काल में सफर करना मुश्किल
कौन है उपेंद्र सिंह
उपेंद्र सिंह बैंक मोड़ क्षेत्र का दबंग रिकवरी एजेंट है. अक्सर इस तरह की घटना में शामिल रहता है. दो वर्ष पहले उपेंद्र सिंह पर भी गोली चली थी. फायरिंग में वह बाल-बाल बच गया था.
Posted By : Mithilesh Jha