Agra News: राज्यमंत्री जीएस धर्मेश का छावनी विधानसभा में हुआ विरोध, लोगों ने कहा- रोड नहीं तो वोट नहीं

Agra News: राज्यमंत्री जीएस धर्मेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी विधानसभा क्षेत्र में जब लोगों से वोट की अपील करने गए तो लोगों ने उन्हें वापस लौटा दिया और कड़ा विरोध जताया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2022 4:01 PM
an image

Agra News: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने क्षेत्र में जनसंपर्क करते नजर आ रहे हैं. वहीं कई प्रत्याशियों का क्षेत्र में जमकर विरोध भी हो रहा है. ऐसे ही एक मामला आगरा के छावनी विधानसभा से सामने आया है, जहां बीजेपी के वर्तमान विधायक व राज्यमंत्री डॉक्टर जी एस धर्मेश जब लोगों से जन संपर्क करने पहुंचे, तो लोगों ने उन्हें साफ कह दिया कि पिछले 5 साल से वह कहां थे? तब से क्यों नहीं आए?. अगर उनके क्षेत्र की रोड नहीं बनेगी तो उनको वोट नहीं मिलेगा. लोगों का बढ़ता हुआ आक्रोश देख राज्यमंत्री मौके से निकल गए.


बीजेपी ने छावनी विधानसभा से जीएस धर्मेश को बनाया प्रत्याशी

बता दें, आगरा की छावनी विधानसभा से बीजेपी के विधायक डॉ. जी एस धर्मेश उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री हैं. इस बार भी बीजेपी ने उन पर भरोसा करते हुए प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी विधानसभा क्षेत्र में जब लोगों से वोट की अपील करने गए तो लोगों ने उन्हें वापस लौटा दिया और कड़ा विरोध जताया.

Also Read: Rupali Dixit Exclusive Interview: रूपाली दीक्षित को तीन मिनट में कैसे मिला टिकट? सुनिए उन्हीं की जुबानी
लोगों ने पूछा- पांच साल कहां थे आप?

लोगों का कहना था कि पिछले 5 साल से आप यहां के विधायक और राज्य मंत्री हैं, लेकिन फिर भी इस क्षेत्र की सड़क अभी तक नहीं बनी है. कई बार इस सड़क को बनवाने के लिए धरना प्रदर्शन भी किया गया, लेकिन फिर भी स्थिति जस की तस है.

Also Read: UP Election 2022: आगरा के एत्मादपुर विधानसभा में भाजपा को पटखनी देगी सपा, जानिए जनता की राय
‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का लोगों  ने लगाया नारा

लोगों ने मंत्री जी से साफ कह दिया कि ‘पिछले 5 साल में यहां नहीं आए, तो अब क्यों आए हो’. इस दौरान लोगों ने नारे भी लगाए कि ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’. लोगों के विरोध को देखते हुए डॉक्टर जी एस धर्मेश बैरंग होकर वापस लौट गए.

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा

Exit mobile version