Jharkhand News (झुमरीतिलैया, कोडरमा) : झारखंड के कोडरमा शहर के गांधी स्कूल रोड स्थित झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड (Jharkhand State Mineral Development Corporation Limited- JSMDCL) की 27.70 एकड़ जमीन को भू-माफियाओं द्वारा बेच दिये जाने के मामले में मंगलवार को प्रशासनिक कार्रवाई हुई. प्रशासनिक टीम ने सुबह में JSMDCL की जमीन पर बनाये गये कुछ अस्थायी मकान समेत 30 से अधिक बाउंड्रीवॉल को JCB की मदद से ध्वस्त कर दिया. अपनी गाढ़ी कमाई से लाखों रुपये देकर भूमाफियाओं से जमीन लेने वाले लोग इस कार्रवाई से सकते में हैं.
जानकारी के अनुसार, वर्षों से JSMDCL की गुमो मौजा स्थित 27.70 एकड़ जमीन का काफी हिस्सा भू-माफियाओं द्वारा गलत कागजात के आधार पर बेचा जा रहा था. इस संबंध में शिकायत लगातार सामने आ रही थी. मामले को लेकर पूर्व में कई बार उच्च स्तर पर शिकायत करने के बाद JSMDCL के प्रबंध निदेशक ने 16 जून, 2020 को पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन को सूचित किया था. पत्र में जमीन को भू-माफियाओं द्वारा अंचल कार्यालय की मिलीभगत से बिक्री कर देने का जिक्र था.
गलत तरीके से विभाग की जमीन की बिक्री के मामले में कुछ खरीदारों का दाखिल-खारिज कर रसीद भी निर्गत करने की बात सामने आयी थी. ऐसे में गत वर्ष मामले के जांच के आदेश तत्कालीन डीसी ने दिये थे. जांच के बाद अंचल स्तर से जमीन पर अस्थायी तौर पर मकान व चाहरदीवारी देने वालों को नोटिस देकर कागजात प्रस्तुत करने या फिर इसे हटाने को कहा गया था. हालांकि, ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी.
मंगलवार को डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर अंचल प्रशासन की टीम कार्रवाई करने पहुंची. अंचल अधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंची टीम ने JCB के माध्यम से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया. मौके पर तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम, अंचल निरीक्षक जितेंद्र कुमार, राजस्व कर्मचारी नीतिश कुमार व अन्य मौजूद थे.
करीब 6 घंटे तक चले प्रशासन की इस कार्रवाई का जमीन पर बसे लोगों ने विरोध भी किया. बावजूद कार्रवाई जारी रही. ऐसे में लाखों रुपये देकर जमीन लेने वाले लोग बेबस नजर आये. लोगों ने बताया कि वे लोग गरीब परिवार से हैं और मेहनत-मजदूरी करके किसी तरह जमीन खरीद कर अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. घर बनाकर रहने वाले लोग एग्रीमेंट पेपर के सिवाय और किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाये. ऐसे में कार्रवाई को जारी रखा गया.
इस दौरान कार्रवाई की जद में एक मकान में संचालित माउंट एंजेल रेसीडेंशियल नामक स्कूल भी आया. प्रशासनिक टीम यहां JCB लेकर इसे ध्वस्त करने पहुंची, पर एक महिला सीओ के सामने गिड़गिडाने लगी. इस बीच JCB से उक्त विद्यालय की चाहरदीवारी को ध्वस्त कर दिया गया. कुछ कागजात दिखाने पर आगे की कार्रवाई रोक दी गयी. सभी कागजात के साथ चार दिन के अंदर अंचल कार्यालय में जमीन मालिक को बुलाया गया है.
Also Read: हेमंत सरकार को गिराने के मामले में तीनों आरोपियों का बेल रिजेक्ट, ACB कोर्ट ने जमानत याचिका को किया खारिज
इधर, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि भू-माफियाओं से जमीन खरीदने से बचें. जमीन खरीदने से पहले पूरी तरह से उस जमीन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें, ताकि जमीन खरीदने के बाद उस में गड़बड़ी की आशंका या सरकारी जमीन होने की कोई संभावना न रहे. उन्होंने कहा है कि जागरूक व सतर्क होकर ही जमीन खरीदें. किसी भी भू-माफिया या दलाल के झांसे में न पड़ें.
एसडीओ ने कहा कि गलत तरीके से जमीन खरीद-फरोख्त करने वालों पर नकेल कसने के लिए समिति का गठन किया गया है. वहीं, अंचल अधिकारी ने बताया कि सरकारी भूमि को चिह्नित कर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिया जा रहा है और समय सीमा खत्म होने के बाद उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कई बार नोटिस दिया गया था. बावजूद लोगों ने सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया.
Posted By : Samir Ranjan.