Aligarh News: अब छुट्टा पशुओं से मिलेगा छुटकारा, हर ग्राम-न्याय पंचायत में बनेगी गोशाला

अलीगढ़ में छुट्टा गोवंश की व्यवस्था के लिए अब हर ग्राम पंचायत और न्याय पंचायत में गोवंश को रखा जाएगा, जिसके लिए गोशाला बनेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2021 5:45 PM

Aligarh News: छुट्टा गोवंश से किसानों की फसल को बचाने और गोवंश के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए अलीगढ़ की हर ग्राम पंचायत और न्याय पंचायत में अब 1-1 गोशाला बनेगी. इस गोशाला की जिम्मेदारी पंचायत की होगी. इसके लिए डीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं.

हर ग्राम-न्याय में एक गोशाला

जनपद में छुट्टा गोवंश की व्यवस्था के लिए अब हर ग्राम पंचायत और न्याय पंचायत में गोवंश को रखा जाएगा, जिसके लिए गोशाला बनेगी. ग्राम प्रधानों के सहयोग से 25-25 गोवंश क्षमता वाली नई गोशालाएं बनेंगी. इसमें गोवंश के संरक्षण और भरण पोषण के लिए बेहतर इंतजाम के प्रयास रहेंगे.

Also Read: Aligarh News: एटा के कपड़ा व्यापारी की अलीगढ़ में गोली मारकर हत्या, CCTV से लगी सुराग की आस
छुट्टा गोवंश से थी जनता परेशान

छुट्टा गोवंश से शहर में तो जनता को परेशानी है ही, छुट्टा गोवंश के कारण कई एक्सीडेंट भी हुए हैं. लोग घायल भी हुए हैं. गांव में छुट्टा गोवंश से किसानों को फसल को लेकर चिंता बनी रहती है. छुट्टा गोवंश फसल को रौंद देते हैं. गांव में भी छुट्टा गोवंश से लोग घायल हुए हैं. अब किसान और आम जनता को छुट्टा गोवंश से कुछ राहत मिलेगी.

Also Read: Etah News: अलीगढ़ में व्यापारी की हत्या से एटा में बाजार बंद, प्रदर्शन शुरू

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version