भात के गीत गाते जा रहे थे लोग, ट्रैक्टर – ट्राली पलटते ही मच गई चीख- पुकार, तीन की मौत कई घायल

दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. हादसे में करीब 11 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है.

By अनुज शर्मा | June 23, 2023 9:06 PM

आगरा. आगरा में सैयां- इरादत नगर मार्ग पर ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नहर में गिर गई. दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. हादसे में करीब 11 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण और क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. यह सभी लोग भात के कार्यक्रम में से वापस लौट रहे थे और सभी धौलपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

छीतापुरा गांव के लोग थे सवार 

जानकारी के अनुसार थाना किरावली क्षेत्र के गांव डाबली से थाना इरादत नगर क्षेत्र के छीतापुरा गांव में कुछ लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर भात देने जा रहे थे. जब उन्होंने एक जगह ट्रैक्टर को मोड़ा तो इस दौरान उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली सैया इरादत नगर मार्ग पर नहर में गिर गई. हादसे में 2 बच्चे बाबू पुत्र बंटी 10 वर्ष, श्यामवीर पुत्र निरंजन 11 वर्ष की मौके पर मौत हो गई. वही इस दुर्घटना में एक युवक ने इलाज के दौरान ले जाते हुए रास्ते में ही दम तोड़ दिया. दुर्घटना में करीब 11 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

हादसे का कारण पता नहीं 

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि अभी हादसे के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version